मुंबई / शेयर बाजार / ब्रेग्जिट डील में बदलाव का असर, सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त

Dainik Bhaskar : Mar 12, 2019, 01:26 PM
मुंबई. यूरोप और यूके के बीच ब्रेग्जिट डील में बदलाव पर सहमति बनने के बाद इसका असर मंगलवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला। सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 37 हजार के आंकड़े को पार कर गया। निफ्टी भी 130 अंकों की बढ़त के साथ दिन में 11250 के आंकड़े के आसपास ही रहा।  

यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर जॉन क्लॉड जंकर और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के बीच सोमवार को ही डील के स्पष्टीकरण और गारंटी पर बातचीत हुई। इसमें दोनों के बीच आयरिश रिपब्लिक और यूके के नॉर्दन आयरलैंड प्रांत के बीच सीमाएं तय करने पर भी चर्चा हुई। 

ब्रेग्जिट समझौते पर बातचीत का असर सभी एशियाई बाजारों में देखने को मिला। लगभग सभी सेक्टर्स हरे निशान के साथ खुले। इनमें सबसे ज्यादा फायदा रियालिटी सेक्टर को हुआ। इसके बाद कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक्स सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त रही। सेंसेक्स में बढ़त का सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल, लारसेन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक को मिला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, बजाज ऑटो और ओएनजीसी लाल निशान पर रहे। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER