Suresh Raina Interview / इस खूबसूरत एंकर के सवालों के जाल में फंस गए सुरेश रैना, दे दिया गलत जवाब

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में खेले सुरेश रैना एक इंटरव्यू में एंकर अदिति बुढ़ाठोकी के सवाल पर फंस गए। उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ को क्रिकेट फिल्म बता दिया। रैना का प्रदर्शन भी फीका रहा—तीन मैचों में सिर्फ 34 रन बनाए। एंकर अदिति नेपाली एक्ट्रेस हैं।

Suresh Raina Interview: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने न केवल अपने बल्ले से बल्कि एक मजेदार इंटरव्यू के जरिए भी सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान नेपाली अभिनेत्री और एंकर अदिति बुढ़ाठोकी ने रैना से कुछ ऐसे सवाल पूछे, जिनके जवाब ने दर्शकों को हैरान कर दिया।

अदिति ने रैना से क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक सवाल पूछे। जब उनसे पूछा गया कि क्रिकेट का किंग कौन है, तो रैना ने तुरंत विराट कोहली का नाम लिया। स्पीड के बादशाह के सवाल पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली को चुना। गोल्डन आर्म की बात आई तो रैना ने मजाक में अपना ही नाम ले लिया। मजाकिया क्रिकेटर के लिए उन्होंने अपने पुराने साथी हरभजन सिंह का जिक्र किया।

लेकिन असली मजेदार पल तब आया जब अदिति ने रैना से क्रिकेट पर बनी तीन फिल्मों के नाम पूछे। रैना ने पहला नाम एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी लिया, जो सही था। लेकिन दूसरा नाम उन्होंने चक दे इंडिया बताया, जो पूरी तरह गलत था, क्योंकि यह फिल्म हॉकी पर आधारित है। तीसरे जवाब में भी रैना उलझ गए और कोई स्पष्ट नाम नहीं दे पाए। हैरानी की बात यह रही कि अदिति ने रैना को उनके गलत जवाब पर टोका तक नहीं, जिससे इंटरव्यू और भी मजेदार हो गया।

WCL 2025 में रैना का निराशाजनक प्रदर्शन

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में सुरेश रैना का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले और केवल 34 रन बना सके। उनका औसत रहा 11.33, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन था। मैदान पर यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज अपनी पुरानी चमक नहीं दिखा पाया।

कौन हैं अदिति बुढ़ाठोकी?

रैना का यह मजेदार इंटरव्यू लेने वाली अदिति बुढ़ाठोकी नेपाल की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। नेपाल में जन्मी अदिति वर्तमान में मुंबई में रहती हैं और भारतीय मनोरंजन जगत में अपनी जगह बना रही हैं। उनका फिल्मी करियर 2018 में नेपाली फिल्म कृ से शुरू हुआ था। इसके अलावा, अदिति ने पंजाबी और हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है, जिसमें सिंगर मिलिंद गाबा के साथ उनका वीडियो काफी चर्चित रहा। अब अदिति एंकरिंग के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा आजमा रही हैं और उनके इस इंटरव्यू ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी।