Cricket / एशिया कप 2022 में भारत-PAK के बीच होंगे 3 मुकाबलें, जानिए कैसे बनेगा ये पूरा समीकरण

Zoom News : Aug 09, 2022, 04:56 PM
Ind vs Pak Asia Cup 2022: श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर रहने वाली है. इस बार खास बात ये है कि दोनों टीमों के बीच एशिया कप में 3 बार टक्कर देखने को मिल सकती है. ये पढ़कर आप थोड़ा हैरान हो सकते हैं, लेकिन ऐसा हो मुमकिन है, उसके लिए दोनों टीमों को बस ये काम करना होगी. 

28 अगस्त को होगी पहली टक्कर

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इन 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप में टीम इंडिया, पाकिस्तान और क्वालिफायर टीम है. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को ग्रुप स्टेज में पहली टक्कर होगी. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच ये पहला मुकाबला खेला जाएगा.  इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले शुरू होंगे. दोनों दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर 4 के लिए क्वालिफाई करेंगी. 

इन मौकों पर खेले जा सकते बाकी दो मैच

ग्रुप स्टेज के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर को दूसरा मैच देखने को मिल सकता है. अगर ये दोनों टीम अपने ग्रुप की टॉप-2 टीमों में रहती है तो ये मुकाबला होना भी पक्का है. इसके बाद 11 सितंबर को खिताबी मैच में फिर दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं. जिस तरह का भारत और पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए इस मैच की उम्मीद भी काफी बढ़ गई है. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, खुशदिल शाह, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER