फडणवीस पर भड़के शरद पवार / राज्य मुश्किल दौर में, जिसके पास कोई काम नहीं, वही सरकार गिराने की सोच सकता है'

News18 : May 26, 2020, 05:30 PM
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से सर्वाधिक प्रभावित राज्‍य है। यहां 50 हजार से अधिक कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही यहां राजनीति भी गर्म है। कोविड 19 के अधिक मामले सामने आने के बाद बीजेपी (BJP) ने महाराष्‍ट्र की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्‍व में सरकार के लिए खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए। अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस मामले पर देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा है कि राज्य इस समय मुश्किल दौर में है। जिसके पास कोई काम नहीं है, वही सरकार गिराने के बारे में सोच सकता है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम लोग राज्‍य में कोविड 19 संक्रमण खिलाफ प्रयासों पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। मैं यह जानकर चकित हूं कि देवेंद्र फडणवीस और उनकी पार्टी राज्‍य में सरकार गिराने के प्रयास कर रही है। यह राज्‍य के लिए कठिन समय है।'

उन्‍होंने कहा, 'यह राज्‍य के लिए कठिन समय है और इस संकट में हम सब साथ हैं। इसमें कोई संशय नहीं है कि हमारी सरकार राज्‍य में पूरे पांच का कार्यकाल पूरा करेगी। हम सभी मुद्दों पर चर्चा करते हैं। हमारे बीच कोई अंतर नहीं है।'

एनसीपी प्रमुख ने फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा, 'मौजूदा समय में इतने बड़े संकट में हमारे प्रयास लोगों का दर्द दूर करने के होने चाहिए। यह राजनीति करने का समय नहीं है। इस समय जिसके पास कोई काम नहीं है, वह ही सरकार गिराने के बारे में सोच सकता है।'

शरद पवार ने उद्धव ठाकरे के घर जाकर मुलाकात करने की चर्चा पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा, 'हमारी हर दूसरे दिन बातचीत होती है। इसमें कुछ नया नहीं है। बाला साहेब ठाकरे के निधन के बाद से मैं उनके घर नहीं गया था, इसलिए मैं वहां गया।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER