मौसम / सीकर व झुंझुनूं में बिगड़ सकता है मौसम, ओले गिरने की भी संभावना

Dainik Bhaskar : Jan 06, 2020, 01:01 PM
जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली है। बीती अधिकांश स्थानों का तापमान बढ़ा। बीती रात तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट आई। पिलानी व सीकर में पारे में पांच डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। वहीं हाड़ौती के कई इलाकों में सोमवार सुबह कोहरा नहीं छाया रहा। माउंटआबू में तापमान मामूली बढ़ोतरी के साथ 3.0 डिग्री रहा जो प्रदेश में बीती रात सबसे कम था। फतेहपुर में पारा 4.5 डिग्री से उछलकर 10.0 डिग्री पर चला गया। 

हालांकि बूंदी में लगातार पांचवे दिन कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार छह जनवरी को सीकर व झुंझुनूं में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं सात जनवरी को अलवर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर, दौसा, करौली और उत्तरी जयपुर में ओलावृष्टि हो सकती है।

बीती रात अजमेर में तापमान दो डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी के साथ तापमान 10.5 डिग्री रहा। जयपुर में तापमान 9.8 से 9.0 डिग्री पर आ गया। पिलानी में पारा 6.9 से उछलकर 11.2 पर आ गया। सीकर में भी पारे में पांच डिग्री तक का उछाल आया। यहां पारा बीती रात 5.5 डिग्री से उछल कर 10.5 डिग्री पर आ गया। माउंटआबू में पारा 2.4 से बढ़कर 3.0 डिग्री हो गया। बीकानेर में पारा 9.4 से बढ़कर 14.0 डिग्री पर हो गया।

बीती रात कहां कितना रहा तापमान

अजमेर 10.5

वनस्थली 7.4

अलवर 6.2

जयपुर 9.8

पिलानी 11.2

सीकर 10.5

कोटा   9.0

सवाईमाधोपुर 8.6

बूंदी         8.0

डबोक 7.2

बाड़मेर 10.9

एरन रोड 7.6

जैसलमेर 9.6

जोधुपर सिटी 9.3

माउंटआबू 3.0

फलौदी 11.0

बीकानेर 14.0

चूरू        13.0

गंगानगर 9.4

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER