Rajasthan Assembly session / विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार, लंपी स्किन से प्रदेश में मरती गायों पर हो सकती है चर्चा

Zoom News : Sep 20, 2022, 09:10 AM
Rajasthan Assembly session: विधानसभा की कार्यवाही आज 11 बजे शुरू होगी. इस दौरान विधानसभा में लंपी स्किन बीमारी पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है. कल की तरह ही आज भी विधानसभा में हंगामे के आसार हैं. बीजेपी ने आज विधानसभा के घेराव का एलान किया है. बीजेपी विधायक सदन के अंदर और बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है और सहकार मार्ग पर देर रात तक बैरिकेडिंग की व्यवस्था पुलिस की तरफ से की जाती रही. यहां पुलिस प्रशासन ने तीन स्तरीय बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर दी है.

आपको बता दें कि कल सोमवार को विधानसभा का सत्र भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ. बिना सत्रावसान के सदन की बैठक बुलाए जाने के विरोध में बीजेपी ने सदन में जमकर हंगामा किया. विधायक स्पीकर के चेंबर में धरने पर बैठ गए. सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी के इस हंगामे पर सवाल खड़े किए. सरकार गिराने से लेकर लंपी स्किन संक्रमण का जिक्र किया और कहा कि ये लोग धरना देने दिल्ली क्यों नहीं जाते.

बीजेपी विधायक स्पीकर के चेंबर में धरने पर जा बैठे. सदन शुरू हुआ, तो आरएलपी और बीजेपी विधायक हंगामा करने लगे. सभी मिलकर हंगामे में शामिल हो गए. सभी विधायकों ने बिना सत्रावसान बैठक बुलाने को विधायकों के अधिकारों का हनन बताया और लंपी स्किन संक्रमण को लेकर सरकार को घेरा भी.

बीजेपी के हंगामे पर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा की बताएं विधानसभा स्थगित करने की नौबत क्यों आई. उन्होने कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने का नया मॉड्यूल बनाया है. सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी को लंपी स्किन को महामारी घोषित कराने के लिए दिल्ली में धरना देना चाहिए.

विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में दो विधेयक पुर्नस्थापित हुए और सदन की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी. आज भी सदन का सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. बीजेपी लंपी स्किन संक्रमण, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की घोषणा पहले ही कर चुकी है. उम्मीद है कि कल सदन में लंपी स्किन पर खास चर्चा की जा सकती है.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER