विश्व / फ्रांस में गर्म हवाओं का कहर: गर्मी से 1500 लोगों की मौत

Live Hindustan : Sep 09, 2019, 07:31 AM
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस साल ग्रीष्म ऋतु में गर्म हवाओं के कहर से 1,500 लोगों की मौत हुई लेकिन लोगों के बीच जागरूकता अभियान की वजह से कई लोगों की जान बच गई। फ्रांस इंटर रेडियो से रविवार को बात करते हुए अग्नेस बुजीन ने कहा कि इस वजह से सालाना औसत रूप से इस मौसम में होने वाली मौतों से 1,000 ज्यादा मौतें हुईं। मृतकों में आधे से ज्यादा 75 से ज्यादा उम्र के थे। उन्होंने बताया कि इस साल फ्रांस में जून और जुलाई महीने में रिकॉर्ड 18 दिन तक गर्म हवाओं का कहर जारी रहा। उन्होंने बताया कि 2003 में जब गर्म हवाओं का कहर बरपा था तो 15,000 लोगों की मौत हुई थी। उसके मुकाबले इस साल जागरूकता और रोकथाम की वजह से यह संख्या कम रही।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER