Iran-Israel-US Conflict / व्हाइट हाउस की चौखट पर नहीं झुकेंगे... ईरान का ट्रंप के गुड लक पर जवाब

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव फिर गहरा गया है। ट्रंप के व्हाइट हाउस संबंधी दावे पर ईरान ने उन्हें झूठा बताया। खामेनेई को निशाना बनाने की धमकी पर भी ईरान ने सख्त चेतावनी दी। बयान में कहा गया, हर कार्रवाई का जवाब मिलेगा, दबाव में कोई वार्ता नहीं होगी।

Iran-Israel-US Conflict: ईरान और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तल्खी एक बार फिर उफान पर है। ताजा विवाद की चिंगारी अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक हालिया बयान से भड़की है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ईरानी अधिकारी व्हाइट हाउस आकर मुलाकात करना चाहते थे। इस दावे ने ईरान को गहरे आक्रोश में ला दिया है।

ईरान ने ट्रंप के इस बयान को "झूठा, भड़काऊ और अपमानजनक" करार देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। न्यूयॉर्क स्थित ईरानी संयुक्त राष्ट्र मिशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर साफ किया कि किसी भी ईरानी प्रतिनिधि ने अमेरिका से इस प्रकार की कोई इच्छा या निवेदन नहीं किया। मिशन ने ट्रंप को "झूठा और डरपोक" कहते हुए उनके बयान को शर्मनाक करार दिया।

ट्रंप की धमकी पर भी ईरान का पलटवार

ट्रंप द्वारा ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को निशाना बनाने की कथित धमकी ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है। ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनके नेता या संस्थाओं पर कोई हमला हुआ या धमकी दी गई, तो उसका जवाब उसी स्तर की ताकत से दिया जाएगा। तेहरान ने यह भी याद दिलाया कि अतीत में खामेनेई ने साफ कहा था कि ईरान कभी अमेरिका के आगे झुकेगा नहीं, और अगर हमला हुआ तो उसका माकूल जवाब देगा।

'दबाव में कोई संवाद नहीं होगा'

ईरान ने अपने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि वह किसी भी दबाव, धमकी या झूठे दावे के आधार पर बातचीत नहीं करता। न ही वह ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकार करता है, जो युद्ध को बढ़ावा देता हो या ईरानी संप्रभुता पर सवाल उठाता हो। यह बयान अमेरिका के साथ भविष्य की किसी भी कूटनीतिक पहल के प्रति ईरान के सख्त रुख को दर्शाता है।

क्या बढ़ेगा तनाव?

ईरान की यह तीखी प्रतिक्रिया बताती है कि वाशिंगटन और तेहरान के बीच संबंधों में तनाव और गहराने की संभावना है। दोनों देशों के बीच पहले से ही परमाणु कार्यक्रम, प्रतिबंधों और क्षेत्रीय प्रभाव को लेकर कई मुद्दों पर विवाद है। अब ट्रंप के इस बयान ने इस तनाव को एक नई दिशा दे दी है।