मौसम / राजस्थान के शेखावाटी में सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, फतेहपुर में पारा पहुंचा माइनस 3 डिग्री

Zoom News : Dec 26, 2019, 12:33 PM
सीकर: शेखावाटी में सर्दी का सितम जारी है बीती रात फतेहपुर कस्बे का तापमान जहां माइनस 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया तो वहीं जिले भर में भी तापमान जमाव बिंदु के पास रहा। हालात यह रहे कि ठंड से बचने के लिए लोग अलग-अलग जतन करने लगे। कई लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया तो कई लोग अलाव जलाते नजर आए, तो वहीं कोहरे ने भी कोहराम मचाया और घने कोहरे के चलते जहां वाहनों की रफ्तार थम गई तो वही सर्दी के चलते आम जनजीवन भी अस्त वयस्त रहा।

कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान: 

जिलेभर की अगर बात करें तो पारा जमाव बिंदु के पास रहा तो फतेहपुर कस्बे में पारा -3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इस कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे भी सर्दी का और कोहरे का मौसम रहेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। सर्दी के चलते रेल यातायात और रोडवेज में यात्री भार न के बराबर देखा गया तो वहीं बाजारों में भी चहल कदमी नजर नही आई। हालांकि आज सूर्य ग्रहण के चलते बाजार नहीं खुले लेकिन ठंड के चलते भी लोग ने घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझा। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER