टोंक पंचायत चुनाव / टोंक-पीपलू में 25-25 व निवाई में 41 नए सरंपच घोषित

Zoom News : Jan 18, 2020, 05:24 PM
टोंक- पंचायत राज के प्रथम चरण के चुनाव में टोंक, निवाई व पीपलू पंचायत समिति की 89 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों लिए मतदान हुआ। जिसमें मतगणना के बाद विजयी सरपंच पद के उम्मीदवार निर्वाचित घोषित किए गए। संदेड़ा के बूथ संख्या 26 के मतदान अधिकारी सुनील कुमार जैन टोडारायसिंह को अचानक दोपहर 2.00 बजे चक्कर आ गए। पीपलू उपखंड अधिकारी ने मतदान अधिकारी को तत्काल बदलते हुए मतदान सुचारू करवाया। साथ ही अस्वस्थ हुए मतदान अधिकारी सुनील कुमार जैन को पीपलू अस्पताल में भर्ती करवाया।

चुनावों में ये रहे मत प्रतिशत

क्षेत्र 2010 2015 2020

टोंक 83.68 82.97 84.29

निवाई 82.18 83.72 80.22

पीपलू -- 84.15 83.99

टोंक पंचायत

ग्राम पंचायत  सरपंच

अरनिया केदार हंसराज फागना

अरनिया माल शांतिलाल मीणा

बंमोर पार्वती देवी

बरोनी मनभर देवी

भरनी मुकेश मीणा

चंदलाई निर्मला देवी बैरवा

छान         भंवरलाल

दाखिया संतरा बैरवा

डारडा हिंद कृष्णा/पत्नी गिरधारी

देवली कमलेश रैगर

देवपुरा मुकेश बैरवा

घांस         मुकेश

पालड़ा मौसमी

मेहंदवास रूपनारायण प्रजापत

लांबा कैलाश शर्मा

हथौना सीता देवी

पराना गिर्राज

सोनवा माया देवी

मंडावर संजू सैन

सोरन दलबर

हरचंदेड़ा भूरी

लवादर घनश्याम बैरागी

काबरा सुरज्ञान

ताखोली जमना मीणा

सांखना संगीता शर्मा 

पीपलू पंचायत

ग्राम पंचायत सरपंच

डारडातुर्की अब्दुल करीम

पीपलू कविता सैनी

संदेड़ा रंगलाल बैरवा

लोहरवाड़ा आशुतोष बलाई

बोरखंडीकलां रामलाल मीणा

पासरोटिया शंकरलाल सैनी

हाडीकलां ममता देवी जाट

झिराना अशोक राव

बगड़वा शिमला देवी चौधरी

काशीपुरा पूर्णिमा मीणा

कठमाणा गणेशलाल जाट

नानेर मदनलाल जाट

प्यावड़ी सुगनादेवी बैरवा,

कुरेड़ा राजेश कुमार खटीक

गहलोद दीपक माहेश्वरी

निमेड़ा तुलसीराम गुर्जर

डोडवाड़ी प्रधान गुर्जर

जंवाली संपत कंवर

जौंला समोदरा जाट

नाथड़ी कपिला गुर्जर

बनवाड़ा गिर्राज प्रजापत

चौगाई दुर्गा कंवर

रानोली ममता सैनी

सोहेला शांति देवी बैरवा

बगड़ी श्योजीलाल खुवाल

पंचायतीराज चुनाव में प्रथम चरण का मतदान शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। देर रात तक चली मतगणना में टोंक-पीपलू में 25-25 व निवाई में 41 नए सरंपच घोषित हुए। तीनों पंचायत समितियों में कुल 671 उममीदवार थे। जिसमें 335 पुरुष एवं 336 महिलाएं उम्मीदवार थीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में सरपंच पद के लिए 98 पुरुष, 116 महिला, पीपलू में 91 पुरुष, 84 महिला, निवाई में 146 पुरुष, 136 महिलाएं सरपंच पद की उम्मीदवार थीं।

46 महिलाएं बनीं सरपंच

प्रथम चरण के चुनाव में तीनों पंचायत समितियों में 46 महिलाएं सरपंच बनीं। जिसमें टोंक पंचायत समिति में 13, पीपलू पंचायत समिति में 12 व निवाई पंचायत समिति में 21 महिला सरपंच निर्वाचित हुईं। जिसमें टोंक पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सांखना तथा निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूंडिया में महिला उम्मीदवार निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई।

ज्यादा नए चेहरे जीतकर आए

प्रथम चरण के चुनाव में इस बार ज्यादतर चेहरे नए जीतकर आए हैं। कई पूर्व सरपंच व उनके परिवारजन इस बार चुनाव मैदान में थे। लेकिन जनता ने उनको नकार दिया है। इस बार कई ग्राम पंचायतों में नए चेहरे चुनाव जीतकर सरपंच बन गए हैं।

अब दूसरे चरण के लिए देवली, उनियारा की 76 ग्राम पंचायतों में 22 एवं तीसरे चरण में टोडारायसिंह एवं मालपुरा की ग्राम पंचायतों में 29 जनवरी को मतदान होगा। यहां पर अगले ही दिन उप सरपंच का चुनाव हो सकेंगा। इस चुनाव में पहली बार जहां सरपंचों को प्रचार के लिए करीब एक सप्ताह मिला। वहीं ईवीएम से चुनाव हुए हैं।

उप सरपंच के लिए शनिवार को पंच व सरपंच मतदान करेंगे। वहीं तीसरे चरण के लिए शनिवार को टोडारायसिंह व मालपुरा में लोक सूचना जारी होगी। यहां पर 21 जनवरी को नामांकन भरे जा सकेंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER