विशेष / एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो रहस्यमय तरीके से हो गया था गायब, आज तक नहीं मिला

AMAR UJALA : Mar 13, 2020, 04:42 PM
एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो रहस्यमय तरीके से हो गया था गायब, आज तक नहीं मिला
एक ऐसा प्रधानमंत्री, जो रहस्यमय तरीके से हो गया था गायब, आज तक नहीं मिला

विशेष | दुनियाभर के देशों में कई ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं, जो कुछ अलग वजहों से जाने जाते हैं। जैसे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो, जिन्हें रात के दो बजे फांसी पर लटका दिया गया था। आज हम आपको ऐसे ही एक प्रधानमंत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था। हैरानी की बात तो ये है कि वह प्रधानमंत्री न तो जिंदा कभी मिल पाया और न ही उसकी लाश कभी मिली। 

1 / 4
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट

इनका नाम है हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट, जो ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री थे। 26 जनवरी 1966 को उन्होंने प्रधानमंत्री का पद संभाला था। ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री मेनजिस की सेवानिवृत्ति के बाद वह निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उन्होंने उसी साल बाद में हुए आम चुनाव में भी हिस्सा लिया था और भारी जीत हासिल की थी। 

2 / 4
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट

पांच अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के स्टैनमोर में जन्मे होल्ट दो भाईयों में बड़े थे। होल्ट के जन्म से महज सात महीने पहले उनके माता-पिता ने जनवरी 1908 में शादी की थी। उसके बाद 1910 में उनके छोटे भाई क्लिफोर्ड का जन्म हुआ था। उन्हें तैराकी और मछली पकड़ने का बहुत शौक था। 

3 / 4
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट
हेरोल्ड एडवर्ड होल्ट

17 दिसंबर 1967 को विक्टोरिया के शेविओट बीच पर तैरने के दौरान होल्ट अचानक गायब हो गए थे। उन्हें बहुत ढूंढा गया, लेकिन वो कहीं नहीं मिले। आखिरकार 20 दिसंबर 1967 को उन्हें आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन उनका शव आज तक नहीं मिल पाया। 

4 / 4
रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था ये प्रधानमंत्री
रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था ये प्रधानमंत्री

होल्ट के रहस्यमय तरीके से गायब होने को लेकर कई तरह की बातें भी हुईं। किसी ने कहा कि उन्हें शार्क खा गई होगी, तो किसी ने उनके गायब होने को हत्या से जोड़ दिया। वहीं बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जो कहते हैं कि उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी, जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें यूएफओ उठा कर ले गया होगा। हालांकि अभी तक इनमें से किसी बात की भी पुष्टि नहीं हुई है। ये सिर्फ मनगढ़ंत कहानियां हैं। ये अभी भी रहस्य ही बना हुआ है कि आखिर होल्ट कहां गायब हो गए। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER