ऑटो / बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने शुरू की भारी छूट की योजनाएं

AMAR UJALA : Sep 07, 2019, 01:57 PM
मंदी की मार से जूझ रहे ऑटो उद्योग को राहत देने के लिए कंपनियां भारी छूट दे रही हैं, ताकि लोग सितंबर माह में गाड़ियों को खरीद सकें। कार, दोपहिया और ट्रक बनाने वाली कंपनियां काफी ज्यादा छूट दे रहीं हैं। 

छूट देने की यह है वजह

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर ऑटो कंपनियों और इनके डीलर्स के पास पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है, जिसको उन्हें हटाना है। स्टॉक होने के कारण कंपनियां भी उत्पादन न के बराबर कर रही हैं। जहां पहले कंपनियां पांच से लेकर के सात फीसदी तक डिस्काउंट देती थीं, वहीं अब कार-बाइक बेचने वाले डीलर 29 फीसदी तक और ट्रक मेकर 25 फीसदी तक की छूट दे रही हैं।  

गाड़ियों पर चार लाख तक की छूट

मारुति, होंडा, टोयोटा, ह्यूंदै, रेनॉ और निसान जैसी कार बनाने वाली कंपनियां बिक्री बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपये से लेकर के चार लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं। वहीं ट्रक निर्माता कंपनियां 3,75,000 रुपये की छूट छोटे व बड़े साइज के ट्रक पर दे रही हैं। 

मारूति दे रही है इतनी छूट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी सभी प्रमुख गाड़ियों पर 50 हजार रुपये से लेकर के 1,12,000 रुपये की छूट दे रही है। 

होंडा

कार                छूट रुपये में

सीआरवी               4,00,000

बीआरवी               1,10,000

टोयोटा

यारिस                 2,50,000

ह्यूंदै

ग्रांड आई10          85,000

सैंट्रो                     40,000

रेनॉ

कैप्टर               1,50,000

निसान

किक्स       1,50,000 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER