कोरोना / कोरोना से लड़ने के लिए मासूम भी नहीं पीछे, अपने गुलक तोड़कर बढ़ा रहे मदद में हाथ

कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पूरे भारतवासी एकजुट नजर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सहायता कोष में मदद करने का जैसे ही आह्वान किया, वैसे ही आमजन के साथ साथ पेंशनर्स और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। अपनी अपनी हैसियत के अनुसार सरकार को मदद करनी शुरू कर दी।

जालोर | कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पूरे भारतवासी एकजुट नजर आ रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सहायता कोष में मदद करने का जैसे ही आह्वान किया, वैसे ही आमजन के साथ साथ पेंशनर्स और बच्चे भी पीछे नहीं रहे। अपनी अपनी हैसियत के अनुसार सरकार को मदद करनी शुरू कर दी।

 जालोर जिले के रानीवाड़ा में जोधपुर डिस्कॉम रानीवाड़ा के सहायक अभियंता भरत देवड़ा के पुत्र आशुतोष देवड़ा (9) और शुभांगी देवड़ा(12) ने अपने गुल्लक में से 6 हजार 200 रुपए उपखंड अधिकारी  प्रकाश चंद्र अग्रवाल को दिए। जिसमें से 31 सौ रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड एवं 31 सौ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष  में कोरोना पीडि़तों के लिए सहायता के लिये दिए।

इसके अलावा सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ उनके पिताजी नारायण लाल देवड़ा के निर्देश से कोरोना पीड़ितों के लिए  भोजन सामग्री किट  प्रकाश चंद्र  अग्रवाल को सुपुर्द किए। इस महामारी से लड़ने के लिए बच्चों का हौसला देखकर कोरोना वॉरियर्स का भी मनोबल बढ़ता है।