China News / चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को पद से हटाया, चल रहे थे लापता, उनकी जगह लेंगे वांग यी

Zoom News : Jul 25, 2023, 06:55 PM
China News: करीब एक महीने से लापता चल रहे चीन के विदेश मंत्री किन गैंग मंगलवार को अपने पद से हटा दिया गया है। 'स्कैंडल' और राजनीतिक मतभेदों की अफवाहों के बीच पहले चीनी मीडिया ने कहा कि वांग यी फिर से विदेश मंत्री बनेंगे। वहीं लापता चल रहे किन गैंग को पद से हटा दिया गया। वांग यी इस समय दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स की बैठक में गए हुए हैं। ब्रिक्स देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। खास बात यह है कि भारत के एनएसए अजीत डोभाल जिस वांग यी को ब्रिक्स बैठक से इतर सीमा पर चीन की हरकतों पर दो टूक सुनाई थी, उन्हीं वांग यी को विदेश मंत्री बनाने का फरमान जारी हो गया।

क्यों लापता हैं किन गैंग?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किन गैंग महिला पत्रकार से 'एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर' की वजहर से काफी समय से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार 25 जून को रूस के विदेश मामलों के उप मंत्री रुडेंको आंद्रे युरेविच के साथ बैठक को दौरान देखा गया था। हालांकि इस पर चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि गैंग को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है इस कारण वो नहीं दिख रहे हैं। 

हांगकांग की टीवी रिपोर्टर के साथ हैं किन गैंग!

न्यूयॉर्क टाइम्स ने आगे रिपोर्ट में दावा किया कि किन गैंग का हांगकांग के फिनिक्स टीवी की प्रसिद्ध रिपोर्टर फू शियाओटियन के साथ हैं। दोनों का हाल ही में वीडियो और फोटो ट्विटर पर वायरल हुई थी।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER