देश / फ्री में Spoken English कोर्स कराएगी केजरीवाल सरकार, यह है प्लान

Zoom News : Jul 23, 2022, 01:40 PM
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल सरकार कम्युनिकेशन स्किल में कमजोर युवाओं को इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराएगी। दिल्ली की स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को कराएगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'हम उन युवाओं के लिए 'स्पोकन इंग्लिश' प्रोग्राम की घोषणा कर रहे हैं, जिनके पास कम्युनिकेशन स्किल की कमी है। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी इस कोर्स को चलाएगी। यह कोर्ट पर्सनलिटी डिवेलपमेंट में मदद करेगा और इससे स्टूडेंट्स की नौकरी की संभावनाओं में भी सुधार करेगा।'

ट्रेनिंग फ्री, लेकिन सिक्यॉरिटी के लिए जमा करने होंगे 950

केजरीवाल ने बताया कि पहले चरण में हम दिल्ली भर के 50 केंद्रों में एक साल में 1 लाख छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा। 3-4 महीने के इस कोर्स में 18 से 35 साल के युवा एडमिशन ले सकते हैं। केजरीवाल ने बताया कि कोर्स की टाइमिंग फ्लेक्सिबल रहेंगीं और यह ट्रेनिंग पूरी तरह से फ्री होगी। हालांकि इसके लिए 950 रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तौर पर लिए जाएंगे, जो कोर्स खत्म होने के बाद वापस कर दिए जाएंगे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER