राजस्थान / COVID 19: घरों में फेंके 10-10 रुपये के नोट, इलाके में फैला कोरोना संक्रमण का खौफ

कोरोना का संक्रमण देशभर में अपने पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में लोगों में भी खौफ घर कर रहा है। राजस्‍थान में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। लेकिन, इस आपदा के समय में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो शरारत करने और लोगों को परेशान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

News18 : Apr 13, 2020, 11:22 AM
टोंक। कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण देशभर में अपने पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में लोगों में भी खौफ घर कर रहा है। राजस्‍थान में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन किया जा रहा है। लेकिन, इस आपदा के समय में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो शरारत करने और लोगों को परेशान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टोंक के मालपुरा कस्बे में देखने को मिला। यहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने कोरोना का खौफ फैलाने के लिए ऐसी हरकत की कि पुलिस और प्रशासन भी सकते में आ गया। वहीं, इलाके के लोग संक्रमण की बात सोच कर परेशान हो गए।

अखबार में लपेट कर फेंके नोट

जानकारी के अनुसार, मालपुरा के ब्रजलाल नजर में तीन घरों में कुछ अज्ञात लोगों ने अखबार में लपेट कर 5-5 और 10-10 रुपये के कुछ नोट फेंक ‌दिए। इस बात का पता चलते ही पूरे मोहल्ले में कोरोना संक्रमण की दहशत फैल गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार मामला किसी की शरारत लग रहा है। इस वारदात के बाद से लोग डरे हुए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जहां पर ये वारदात हुई वहां पर आसपास कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मामले

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 96 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जयपुर के 35 और टोंक के 11 शामिल के केस शामिल हैं। इससे राजस्थान में कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 815 हो गई है। राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक नौ लोगों की मौत

राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार इनमें से ज्यादातर मौतें अन्य कई गंभीर बीमारियों के कारण हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सामने आए नए मामलों में 35 जयपुर में, 11 टोंक में, 7 कोटा में, 5 नागौर में, 8 जोधपुर में, एक जैसलमेर में, 8 बीकानेर में, एक चूरू में, 15 बांसवाड़ा में, दो हनुमानगढ़ में, ईरान से जोधपुर लाए गए लोगों में से दो में और सीकर में एक मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।