- भारत,
- 20-Oct-2025 01:38 PM IST
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के सीनियर प्रोफेसर और न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल को आज हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद रविवार को। पुलिस की निगरानी में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हॉस्पिटल अधीक्षक ने इस मामले में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया था, जिसने डॉ. मनीष की सभी रिपोर्ट सामान्य पाए जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करने की सिफारिश की।रिश्वतखोरी का मामला और निलंबन
डॉ. मनीष अग्रवाल को 9 अक्टूबर को ACB की टीम ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था और उन पर ब्रेन कॉइल सप्लाई करने वाली कंपनी के 12. 50 लाख रुपए के बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। गिरफ्तारी के बाद, 17 अक्टूबर को कार्मिक विभाग ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की सिफारिश पर डॉ. मनीष को निलंबित करने के आदेश जारी किए थे। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जोधपुर स्थित एस. एन. मेडिकल कॉलेज निर्धारित किया गया था। उन्हें न्यूरोसर्जरी विभाग के HOD और SMS मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल दोनों पदों से निलंबित किया गया था।
