Udaipur News / पूर्व विधायक वंदना मीणा कोरोना पॉजिटिव, भर्ती

Zoom News : Jun 29, 2020, 02:23 PM

उदयपुर । उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर-7 में तीन दिन पहले पूर्व विधायक के आवास के पास मिले कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नजदीकी सम्पर्कों सहित पूर्व विधायक वंदना मीणा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हें पेसिफिक हॉस्पिटल उमरड़ा में भर्ती कराया गया है। वंदना मीणा भाजपा की वरिष्ठ नेता हैं और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दरअसल, जिस घर में कोरोना संक्रमित मिला था उस घर में पखवाड़े भर पहले गमी होने के कारण क्षेत्र के कई लोग वहां शोक व्यक्त करने गए थे। ऐसे में पूरे क्षेत्र के लोगों की सैम्पलिंग ली गई। पूर्व विधायक का घर उस घर से सटा हुआ है। ऐसे में वे भी वहां शोक व्यक्त करने गई हों और संक्रमण की चपेट में आ गई हो, यही अंदाजा लगाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि वैसे इस क्षेत्र में ज्यादातर संक्रमित असिम्पटोमेटिक हैं। पूर्व विधायक भी असिम्पटोमेटिक हैं और उन्हें पेसिफिक हॉस्पिटल में रविवार रात को भर्ती करा दिया गया है।

Booking.com

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER