Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 02:31 PM
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोमवार से शुरू हुआ यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में काफी गिरावट आई है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक उनकी नेटवर्थ में पिछले चार दिन में 13.2 अरब डॉलर यानी करीब 97852 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ अब 65.5 अरब डॉलर रह गई है और वह एशिया में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।अडानी की नेटवर्थ जितनी तेजी से बढ़ी थी, उससे ज्यादा तेजी से गिर रही है। इस हफ्ते दुनिया के किसी दूसरे अरबपति के मुकाबले अडानी के नेटवर्थ में सबसे अधिक गिरावट आई है। कुछ समय पहले तक वह एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के काफी करीब पहुंच गए थे। तब लग रहा था कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन से आगे निकल जाएंगे लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।60 विदेशी कंपनियों की कमान संभाल रहे हैं भारतवंशी, कई चेयरमैन-कम-सीईओ की भूमिका मेंगिरावट की वजहएक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एनएसडीएल ने तीन विदेशी फंड्स के खाते फ्रीज कर दिए हैं। इनके पास अडानी ग्रुप की 4 कंपनियों के 43,500 करोड़ रुपये के शेयर हैं। हालांकि अडानी ग्रुप ने इसका खंडन किया है। लेकिन इस खुलासे के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है। शुक्रवार को भी उनकी 6 कंपनियों में से 3 के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट के बाद फिर से लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया है।अडानी के इन 3 शेयरों से नहीं हट रहा राहु-केतु का साया, पूरा कारोबारी हफ्ता बीता भारी गिरावट के साथग्रुप की सबसे मूल्यवान कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में इस हफ्ते 12.4 फीसदी गिरावट आई है। इसी तरह अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone), अडानी पावर (Adani Power), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) के शेयरों में भी कम से कम 22 फीसदी की गिरावट आई है। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में 13 फीसदी गिरावट आई है।