IPL / आईपीएल 2021 में 40 लीग मैच खत्म होने के बाद कैसी है अंकतालिका?

Zoom News : Sep 28, 2021, 10:45 AM
IPL 2021 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holders List: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन इस बार दो हिस्सों में हो रहा है। पहले चरण भारत में खेला गया जिसमें 29 मैच खेले गए थे, उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते इसको स्थगित किया गया और फिर दूसरे चरण का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में निर्धारित किया गया। 

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 40वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। यह सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही। दुबई में खेले गए मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। इस मुकाबले के बाद जानिए क्‍या है अंक तालिका का ताजा हाल।

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच मुकाबले के बाद अब ऐसा आईपीएल 2021 की अंक तालिका का ताजा हाल:

 IPL 2021 Teams Points Table

1. चेन्नई सुपर किंग्स: - मैच - 10, जीते- 8, हारे- 2, अंक- 16, नेट रन रेट +1.069

2.  दिल्ली कैपिटल्स: मैच - 10, जीते- 8, हारे- 2, अंक- 16, नेट रन रेट +0.711

3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: मैच- 10, जीते- 6, हारे- 4, अंक- 12, नेट रन रेट -0.720

4. कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच- 10, जीते- 4, हारे- 6, अंक- 8, नेट रन रेट +0.322

5. पंजाब किंग्स: मैच- 10, जीते- 4, हारे- 6, अंक- 8, नेट रन रेट -0.271

6. राजस्थान रॉयल्स: मैच- 10 , जीते- 4, हारे- 8, अंक- 8, नेट रन रेट -0.369

7. मुंबई इंडियंस: मैच- 10, जीते- 4, हारे- 6, अंक- 8, नेट रन रेट -0.551

8. सनराइजर्स हैदराबाद: मैच- 10, जीते- 2, हारे- 8, अंक- 4, नेट रन रेट -0.501

IPL 2021 Orange Cap List

1-संजू सैमसन (433 रन) ऑरेंज कैप

2- शिखर धवन (430 रन)

3- केएल राहुल (401 रन)

4- फॉफ डु प्लेसिस (394 रन)

5-रुतुराज गायकवाड़ (362 रन)

IPL 2021 Purple Cap

1- हर्षल पटले (23 विकेट)  पर्पल कैप

2- आवेश खान (15 विकेट)

3-जसप्रीत बुमराह(14 विकेट)

4- क्रिस मॉरिस (14 विकेट)

5- राशिद खान (13 विकेट)

अब तक सबसे बड़ा स्कोर किस टीम के नाम

आईपीएल 2021 के पहले चरण में सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई में 12 अप्रैल 2021 को खेले मुकाबले में 6 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भी करारा जवाब देते हुए 7 विकेट खोकर 217 रन बना लिए थे लेकिन वे सिर्फ 4 रन से चूक गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER