अपहरण / डॉक्टर दंपत्ति ने नौकरी छोड़ी तो अपहरण कर लिया अस्पताल संचालक ने

Zoom News : Jan 02, 2020, 03:18 PM
जालोर। आहोर कस्बे में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के अपहरण और मारपीट होने के बाद पीडि़त डॉक्टर ने आहोर थाने में रिपोर्ट पेश की है। मामले में डॉक्टर सागर मेहता ने पूर्व में कार्यरत कृष्णा अस्पताल के संचालक पर ही अपहरण और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित डॉक्टर मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनकी पत्नी पिछले दो साल से आहोर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। 15 दिन पूर्व ही उन्होंने वहां से काम छोड़कर अन्यत्र प्रेक्टिस शुरू कर दी। जिसपर कृष्णा अस्पताल के संचालक मोहनलाल चौधरी उन्हें परेशान कर रहा लगा।
इस बीच 30 दिसंबर रात साढ़े ग्यारह बजे पीड़ित चिकित्सक आहोर के राजेंद्रनगर स्थिति अपने किराए के मकान में था। इस दौरान रात के समय मोहनलाल चौधरी, मनजीराम चौधरी व अन्य एक गाड़ी लेकर आए और बाहर बुलाने के साथ जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले गए। आरोप है कि गाड़ी में सवार चारों ने बारी बारी से डॉक्टर से मारपीट की। इस दौरान पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल रखकर आहोर छोड़कर जाने के लिए धमकाया। डॉक्टर मेहता ने आरोप लगाया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके कपड़े उतारकर मारपीट करने के साथ उसका वीडियो भी बनाया। साथ ही धमकाया कि यदि पुलिस को इत्तला दी तो वीडियो वायरल कर देंगे। इधर आहोर पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  इधर अस्पताल के दोनों संचालक मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गए है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER