मोबाइल शोरूम में चोरी / भीनमाल में चोरी कर महाराष्ट्र भाग गए थे, पुलिस ने दबोच लिया

Zoom News : Aug 31, 2020, 05:06 PM
भीनमाल | शहर के स्टेशन रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम से 16 जुलाई को चोरी हुए करीबन 18 लाख रुपए के मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने मुख्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

तीनो आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा है। वही, पुलिस पकड़े गए तीनो आरोपियों से माल बरामदगी करने के प्रयास कर रही है।  पुलिस उप निरीक्षक मूलसिंह भाटी ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित शांतिनाथ टेक्नोलॉजी मोबाइल शोरूम से गत 16 जुलाई को अज्ञात चोरों ने 4 लैपटॉप 78 मोबाइल, 3 लाख नकद सहित कुल 18 लाख रुपए का माल चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से संदिग्ध निगरानी शुरू की जिसमें आरोपी दिनेश कुमार पुत्र हजाराम माली निवासी मोरसीम, प्रवीण गहलोत पुत्र सावलाराम गहलोत निवासी आलोक नगर भीनमाल, पूर्ण सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र जबर सिंह राठौर राजपूत निवासी संफ़ाडा जालाेर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों से प्रकरण में गहनता से पूछताछ माल की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 

पूर्व में आरोपी को भेजा जेल

उक्त प्रकरण में पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी अशोक पुत्र भगाराम माली निवासी डाबर गुडामालानी, जबराराम पुत्र मोहब्बता राम पुरोहित निवासी तिलोड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। 

कार्रवाई में शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी तेजाराम, हेड कॉन्स्टेबल भरतसिंह, कॉन्स्टेबल मदनलाल, सेवाराम, लक्ष्मणसिंह, भरतकुमार, शंकरलाल, जगतसिंह शामिल रहे।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER