Cricket / जेसन रॉय ने ठोका शतक, इंग्लैंड का नीदरलैंड्स पर 3-0 से क्लीन स्वीप

Zoom News : Jun 22, 2022, 09:41 PM
Netherlands vs England 3rd ODI: जेसन रॉय (101) के शतक और जॉस बटलर (86) के शानदार अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने एम्सटेलवीन (Amstelveen) के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड (VRA Cricket Ground) पर खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 119 गेंद शेष रहते 8 विकेट से करारी मात दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स पर वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन का स्कोर बनाया, जिसें इंग्लैंड ने 199 गेंद बाकी रहते हुए केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंड्स को 244 रन पर समेट दिया। नीदरलैंड्स ने मैक्स ओडाउड (50) टॉम कूपर (33), बास डी लीड (56) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड (64) की सहायता से 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 203 रन जोड़ लिए थे, लेकिन इनके बाद कोई बल्लेबाज पारी को अच्छी तरह समाप्त नहीं कर सका। मेजबान नीदरलैंड्स ने 41 रन के अंदर ही अपने आखिरी छह विकेट गंवा दिए और वह इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 245 रन का ही लक्ष्य रख पाई।

नीदरलैंड्स से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और फ़िलिप सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। सॉल्ट ने 10वें ओवर में आउट होने से पहले 30 गेंद पर नौ चौकों की बदौलत 49 रन बनाए। तीसरे नंबर के बल्लेबाज डेविड मलान शून्य रन पर आउट हो गए। लेकिन चोटिल इयोन मोर्गन की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे जॉस बटलर ने रॉय के साथ 163 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को लगातार तीसरी जीत दिला दी। रॉय ने 86 गेंदों की अपनी शतकीय पारी में 15 चौके लगाए, जबकि बटलर ने 64 गेंदों पर 86 रन बनाते हुए सात चौके और पांच छक्के लगाए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER