USA / किम जोंग उन ने ट्रंप की सेक्रेटरी को मारी थी आंख, राष्ट्रपति ने यूं लिए थे मजे

AajTak : Sep 03, 2020, 10:00 AM
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को लेकर व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रटरी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने अपनी नई किताब में बताया है कि किम जोंग उन ने एक बार उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी। जून 2018 में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे तो सारा भी उनके साथ थीं। सारा के मुताबिक, किम जोंग उन ने उन्हें आंख मारी थी। जब सारा ने डोनाल्ड ट्रंप को बाद में इस बारे में बताया तो उन्होंने भी इसे लेकर मजाक बनाया। ट्रंप ने हंसते हुए कहा, किम जोंग ने तुमसे फ्लर्ट की कोशिश की! उसने ऐसा किया! उसने तुम पर लाइन मारी!

ट्रंप ने मजाकिया लहजे में सारा से कहा कि अब तुम हम लोगों के खातिर उत्तर कोरिया जा रही हो।

द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा सैंडर्स की किताब 'स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ' अगले मंगलवार को रिलीज होगी। किताब की एक प्रति गार्डियन के पास है। सारा सैंडर्स रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखने वाली प्रभावशाली फैमिली से हैं। उनके पिता माइक हकबी साल 2008 और 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए खड़े हुए थे। फिलहाल, उनकी नजर अरकनकास में गर्वनर की रेस पर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सारा ने किम जोंग उन के साथ सिंगापुर समिट का जिक्र किया है। किम जोंग उन ने बड़े अनमने ढंग से ट्रंप से टिक टैक स्वीकार की। दरअसल, किम अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहते हैं और किसी दूसरे नेता या शख्स से जल्द कोई चीज स्वीकार नहीं करते हैं। ट्रंप ने किम को आश्वस्त करने के लिए कि वो केवल ब्रीद मिंट है और जहर का कैप्सूल नहीं, उसे नाटकीय तरीके से हवा में उछालकर दिखाया।

किम जोंग उन और ट्रंप के बीच खेल, खासकर वुमेन सॉकर को लेकर भी बातचीत हुई। सारा लिखती हैं कि उन्होंने अचानक देखा कि किम उन्हें घूर रहे हैं। हमारी आई कॉन्टैक्ट हुआ और किम ने विंक किया। मैं हैरान रह गई। मैं तुरंत नीचे देखने लगी और नोट्स लेती रही। सारा ने लिखा है, मैं सोच में पड़ गई कि अभी क्या हुआ है? 

किम जोंग उन से मुलाकात के बाद एयरपोर्ट के रास्ते में बीस्ट गाड़ी में बैठे हुए सारा ने ट्रंप को और उस वक्त स्टाफ प्रमुख रहे जॉन केली को इस घटना के बारे में बताया। तब ट्रंप ने हैरानी से कहा कि उसने तुम पर लाइन मारी।

सारा ने ट्रंप से कहा कि उन्होंने मजे के लिए ये सब बातें नहीं बताई थीं और फिर उन्होंने इस चर्चा को बंद करने के लिए कहा।

केली ने भी ट्रंप का साथ दिया। ट्रंप ने मजाक में कहा, तो फिर सारा, हिसाब बराबर। तुम उत्तर कोरिया जा रही हो हम लोगों के लिए। तुम्हारे पति और बच्चे तुम्हें मिस करेंगे लेकिन तुम देश के लिए एक हीरो बन जाओगी। सारा के मुताबिक, ट्रंप और केली पूरे रास्ते हंसते रहे।

ट्रंप किम जोंग उन से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं। सिंगापुर, हनोई और उत्तर कोरिया व दक्षिण कोरिया के बीच डिमिलिट्राइज जोन में। ट्रंप तमाम कोशिशों के बावजूद किम को परमाणु हथियार की जिद छोड़ने को लेकर नहीं मना पाए।

विश्लेषकों का कहना है कि प्योंगयांग ने आर्सेनल बड़ी मात्रा में इकठ्ठा कर लिया है। ट्रंप के आलोचकों का कहना है कि किम से बातचीत की वजह से दक्षिण कोरिया जैसे अहम सहयोगियों से रिश्ते खराब हो गए।

ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जॉन बोल्टन ने अपने मेमॉयर में सारा के बताए किस्सों का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने लिखा है कि ट्रंप ने किम जोंग से स्पोर्ट्स पर बातचीत की थी और मिंट दिया था। बोल्टन ने लिखा था कि ट्रंप के सहयोगी उन्हें किम के साथ अकेले नहीं छो़ड़ना चाहते थे क्योंकि उन्हें डर था कि ट्रंप किसी नुकसानदेह समझौते पर सहमति ना दे दें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER