Gold Price Today / सोने के दामों ने एक बार फिर भारी उछाल, चांदी भी हुई महंगी

Zoom News : Sep 29, 2020, 10:12 PM
Gold Price Today: आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट से मंगलवार को सोने की कीमत 663 रुपये बढ़कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 1,321 रुपये बढ़कर 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,882 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। निवेशकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के बीच होने वाली राष्ट्रपति पद की बहस का इंतजार है। इससे सोने का दाम दबाव में रहा। इसके साथ ही चीन से भी आर्थिक आंकड़ों की प्रतीक्षा है। 

सोमवार को इतनी थी कीमत

सोमवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 194 रुपये गिरकर 50,449 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया था। चांदी के भाव में भी 933 रुपये की गिरावट रही। विदेशों में गिरावट के बाद चांदी 933 रुपये गिरकर 59,274 रुपये किलो के भाव पर आ गई थी। 

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरा

रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे गिरकर 73.86 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.78 पर खुला, और सीमित दायरे में कारोबार करते हुए अंत में 73.86 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्शाता है। इस बीच, छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी गिरकर 94.19 पर आ गया। 

इस वर्ष 25 फीसदी महंगा हुआ सोना

सोने का राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में सुरक्षित निवेश के रूप में उपयोग किया जाता है, इस वर्ष यह लगभग 25 फीसदी तक महंगा हुआ है। भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER