एजुकेशन / नीट 2020: ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Zoom News : Dec 03, 2019, 09:56 AM
मेडिकल, आयुष, वेटरेनरी, एम्स, जिपमर दाखिलों की कॉमन प्रवेश परीक्षा नीट में 25 साल से अधिक आयु वालों को सशर्त मौका दिया गया है। दरअसल, आयु का वाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। एनटीए ने इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन शुरू कर दिए हैं। 

नीट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कराया जा रहा है। इसने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नीट का आयोजन देशभर में तीन मई 2020 को कराया जाएगा। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा का आवेदन हुआ महंगा, देना होगा जीएसटी, अब एम्स, जिपमर में भी नीट से ही मिलेगी एंट्री

एनटीए के मुताबिक, जनरल कैंडिडेट्स को 1500 रुपये, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 1400 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग को 800 रुपये शुल्क देना होगा। गत वर्ष जनरल के लिए 1400 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के लिए 750 रुपये शुल्क तय किया गया था। इस साल इसमें बढ़ोतरी होने के साथ ही कैंडिडेट्स को जीएसटी और प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 01 जनवरी 2020

आवेदन में करेक्शन की तिथि : 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 27 मार्च 2020 से

परीक्षा की तिथि : 03 मई 2020

परिणाम जारी होने की तिथि : 04 जून 2020

उत्तराखंड में यहां होगी परीक्षा

देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की में इसकी परीक्षाएं की जाएंगी। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में परीक्षा केंद्र के दरवाजे आधा घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं मिलेगी।


परीक्षा केंद्र के भीतर 1:15 बजे से बैठाने की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। परीक्षा विशेषज्ञ वीआर क्लासेज के वैभव राय का कहना है कि निश्चिततौर पर अभ्यर्थियों के लिए दोपहर का समय फायदेमंद साबित होगा।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER