मनोरंजन / ब्रेकअप की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ ने गाया ये इमोशनल गाना

कुछ दिनों पहले ही नेहा और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। नेहा ने लिखा था, 'मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। खैर सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया... मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में जो मिला... मैं बता भी नहीं सकती कि क्या मिला'।

एंटरटेनमेंट डेस्क | बॉलीवुड की टैलेंटेड सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले ही नेहा और हिमांश कोहली के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं। नेहा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। नेहा ने लिखा था, 'मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। खैर सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया... मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में जो मिला... मैं बता भी नहीं सकती कि क्या मिला'।

इन सबके बाद अब नेहा कक्कड़ का ये वीडियो सामने आया है जिसमें वो 'इसमें तेरा घाटा' गाना गा रही हैं। बता दें कि इस गाने का मेल वर्जन गजेंद्र वर्मा ने गाया था। 

ब्रेकअप की खबरों के बीच नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था- 'हां, मैं डिप्रेशन में हूं। इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का आभार। आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे। मुबारक हो, आप सफल रहे। मैं आपको एक बात साफ करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ भी जीने नहीं दे रही है' इस तरह नेहा कक्कड़ ने उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देने वाले लोगों की अच्छे से खबर ली है।'