बिजनेस / क्या बंद हो गई थी 2000 के नोटों की छपाई, सरकार ने संसद में दिया ये जवाब

Zee News : Sep 20, 2020, 02:49 PM
नई दिल्ली: क्या 2000 रुपये के नोटों की छपाई सरकार ने बंद कर दी है। इस सवाल का जवाब सरकार ने संसद में दिया है। लोकसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'किसी खास मूल्यवर्ग के नोटों की प्रिटिंग का फैसला सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से सलाह के बाद लेती है। उन्होंने बताया कि 2000 रुपए के नोट की छपाई को बंद करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।'

2000 के नोटों की छपाई पर सरकार का जवाब

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में 2000 रुपए के नोटों की छपाई के लिए कोई मांग पत्र नहीं भेजा गया। हालांकि, सरकार ने इन नोटों की छपाई को बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। ठाकुर ने सदन को बताया कि 31 मार्च 2020 तक 2000 रुपये के 27,398 नोट सर्कुलेशन में थे। जबकि मार्च 2019 तक 32,910 नोट सर्कुलेशन में थे। 

लॉकडाउन के दौरान बंद हुई थी छपाई

अनुराग ठाकुर ने बताया कि कोरोना की वजह से जब पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया उस दौरान ही नोटों की छपाई बंद रही थी। हालांकि, बाद में अलग-अलग चरणों में प्रिटिंग को शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) में 23 मार्च 2020 को नोटों की छपाई बंद की गई थी, जो 4 मई 2020 से फिर से शुरू हो गई। अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन (SPMCIL) में भी लॉकडाउन की वजह से 23 मार्च से नोटों की प्रिंटिंग बंद थी। लॉकडाउन के दौरान प्रिटिंग प्रेस के स्टॉक से आरबीआई के कार्यालयों और करेंसी चेस्ट को नोटों की आपूर्ति की गई। यह आपूर्ति भारतीय रेलवे के ट्रेजरी वैगन के जरिए बिना किसी बाधा की गई थी। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER