बंगाल सरकार की उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी / लॉकडाउन के चलते इन तीन दिनों को राज्य से ना हो कोई उड़ान

AMAR UJALA : Aug 27, 2020, 09:08 AM
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में कहा गया है कि मंत्रालय यह सुनिश्चित करें की इन तीन दिनों के दौरान राज्य के हवाई अड्डों से आने या जाने वाली कोई उड़ान ना हो।

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा, दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध को आंशिक रूप से एक सितंबर से हटाया जा रहा है। इन शहरों से उड़ानें सप्ताह में तीन बार राज्य में आ सकती हैं। 



SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER