NSA Ajit Doval / एक भी तस्वीर भारत को हुए नुकसान की नहीं... ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चेन्नई में आईआईटी मद्रास के 62वें कॉन्वोकेशन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा, भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। सभी हथियार स्वदेशी थे। विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर सवाल उठाते हुए डोभाल ने भारत की मजबूती को रेखांकित किया।

NSA Ajit Doval: चेन्नई में आयोजित आईआईटी मद्रास के 62वें कॉन्वोकेशन समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विस्तार से बात की और भारत की स्वदेशी तकनीक की ताकत को रेखांकित किया। उन्होंने विदेशी मीडिया की गलत रिपोर्टिंग पर भी कड़ा प्रहार किया।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की सटीक कार्रवाई

अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की रक्षा क्षमता और स्वदेशी तकनीक का शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने कहा,

"हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने का फैसला किया। ऑपरेशन सिंदूर पर हमें गर्व है। हमने अपने तय 9 लक्ष्यों के अलावा कहीं और हमला नहीं किया। हमले सटीक थे। चाहे वह हमारा ब्रह्मोस हो या रडार, सभी स्वदेशी थे।"

डोभाल ने बताया कि पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने में केवल 23 मिनट लगे, जो भारत की सैन्य दक्षता और तकनीकी श्रेष्ठता को दर्शाता है।

विदेशी मीडिया पर निशाना

अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई गलत और भ्रामक रिपोर्टिंग की कड़ी आलोचना की। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा,

"विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया और वैसा किया। आप मुझे एक भी फोटो दिखाइए जिसमें किसी भारतीय इमारत को नुकसान हुआ हो। एक भी तस्वीर दिखाइए, जो भारत के नुकसान को दिखाती हो। यहां तक कि एक कांच का शीशा भी टूटा हो, वह भी नहीं।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि विदेशी मीडिया ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया, जबकि भारत ने अपनी कार्रवाई में पूर्ण सटीकता और संयम बरता।

स्वदेशी तकनीक और राष्ट्रीय गौरव

डोभाल ने युवा इंजीनियरों से स्वदेशी तकनीक विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,

"हमें अपनी स्वदेशी तकनीक को और मजबूत करना होगा। ऑपरेशन सिंदूर में हमने दिखाया कि हमारी तकनीक और हथियार विश्वस्तरीय हैं।"

उन्होंने भारत की सांस्कृतिक और सभ्यतागत विरासत का जिक्र करते हुए कहा,

"आप एक ऐसी सभ्यता से हैं, जो हजारों वर्षों से संकटों और अपमानों से जूझती रही है। हमारे पूर्वजों ने इस सभ्यता और राष्ट्र की धारणा को जीवित रखने के लिए असंख्य कष्ट सहे। भारत एक राष्ट्र है, न कि केवल एक राज्य।"

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि 2047 में, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, वे अपने करियर के शिखर पर होंगे और देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

ऑपरेशन सिंदूर का बैकग्राउंड

पिछले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा था। 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे लोगों पर हमला किया था, जिसमें कई लोग घायल हुए। इसके जवाब में भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह नष्ट किया गया।

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। इसके बाद 10 मई 2025 को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ। डोभाल ने इस ऑपरेशन को भारत की रणनीतिक और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रतीक बताया।