Corona Update / देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के करीब, रिकवरी में नंबर वन भारत

AajTak : Sep 23, 2020, 09:22 AM
Coronavirus Latest Updates: कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर बना हुआ है, जबकि रिकवरी रेट में नंबर वन पर है। भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 56 लाख के करीब पहुंच गया है। देश में कोरोना (Corona) की चपेट में आकर अब तक 88935 लोगों की जान जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट करीब 89% है। देश में अब तक 4497867 लोग कोरोना (Covid-19) को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  पिछले काफी दिनों से एक दिन में 90 हजार से एक लाख केस हर रोज सामने आ रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य सरकारों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में इन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब राज्य शामिल हैं। यही राज्य देश में सबसे अधिक कोरोना केस वाले भी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER