गैजेट / 9 सितंबर को शाओमी लॉन्च करेगी एमआई चार्ज टर्बो, मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट

AMAR UJALA : Sep 07, 2019, 01:50 PM
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को पेश करने की तारीख का एलान कर दिया है। शाओमी के एक बयान के मुताबिक 9 सितंबर को एमआई चार्ज टर्बो पेश होगा। बता दें कि शाओमी ने इसी साल मार्च में 100वॉट का सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी पेश किया था। 

एमआई चार्ज टर्बो की लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दी है। अगर आपको याद हो तो एक लीक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Mi Mix 4 में रिवर्स चार्जिंग मिलेगी। टीजर से जाहिर होता है कि एमआई चार्ज टर्बो को 5जी नेटवर्क को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि शाओमी की 100W सुपर चार्ज टर्बो टेक्नोलॉजी सिर्फ 17 मिनट में 4000एमएएच की बैटरी को चार्ज कर सकती है। कंपनी ने इसका एक वीडियो भी कुछ दिन पहले शेयर किया था।


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER