Zee News : Apr 28, 2020, 07:58 PM
हावड़ा: कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है। पुलिसकर्मी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं लेकिन फिर भी कोरोना वॉरियर्स पर हमले हो रहे हैं। अब हावड़ा में लॉकडाउन उल्लंघन रोकने गई पुलिस पर मंगलवार को भीड़ ने हमला कर दिया। पथराव करने के साथ बोतलें भी फेंकी। पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। हावड़ा के टिकियापाड़ा में लॉकडाउन तोड़कर भारी भीड़ जमा हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और RAF गई थी, तभी भीड़ ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ को पुलिसकर्मियों पर पथराव करते हुए साफ देखा जा सकता है।