राजस्थान / कोरोना कर्फ्यू में पुलिस ने खुलवाई मटन शॉप, फिर की पार्टी, वीडियो वायरल

Zoom News : Apr 22, 2021, 06:47 AM
राजस्थान में करोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोततरी देखी जा रही है। सरकार की तरफ से कई गाइडलाइन जारी की गईं हैं। बावजूद इसके नियमों की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है। जोधपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने एक मटन बेचने वाले दुकानदार के साथ अभद्रता की। वीकेंड लॉकडाउन में जबरदस्ती दुकान को खुलवाया पार्टी की और पूरा बिल भी नहीं चुकाया। साथ कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया। यह घटना 17 अप्रैल का बताई जा रही है। 

यह मामला जोधपुर की कुड़ी थाना के अंतर्गत एक दुकान का है, यहां पर पुलिसकर्मी खुद ही लॉकडाउन के दौरान जबरदस्ती एक रेस्टोरेंट खुलवाते हैं और वहां पर जमकर चिकन मटन खाते हैं। पूरा बिल न देने के पर भी पुलिसकर्मी  दुकान में काम करने वाले लड़कों के साथ मारपीट भी करते हैं और आगे होटल कैसे खुलता है, इसकी धमकी तक दे डालते हैं। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

यह मामला जोधपुर की कुड़ी थाना के अंतर्गत एक दुकान का है, यहां पर पुलिसकर्मी खुद ही लॉकडाउन के दौरान जबरदस्ती एक रेस्टोरेंट खुलवाते हैं और वहां पर जमकर चिकन मटन खाते हैं। पूरा बिल न देने के पर भी पुलिसकर्मी  दुकान में काम करने वाले लड़कों के साथ मारपीट भी करते हैं और आगे होटल कैसे खुलता है, इसकी धमकी तक दे डालते हैं। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

दुकान के कर्मचारी ने बताया कि लॉकडाउन के कराण मलिक दुकान खोलने से मना किया था।लेकिन पुलिसवालों ने जबरदस्ती कर दुकान खुलवाई फिर हमने अपने मालिक को फोन किया और खाने देने के लिए पूछा। इस पर मालिक ने कहा कि पुलिसवाले हैं तो खाना खिला दो कोई बात नहीं। पहले दो पुलिस वाले आए इसके बाद चार हुए फिर छह पुलिसकर्मियों ने जमकर नॉनवेज खाया। इनकी पार्टी का बिल 850 रुपये हुआ पर इन लोगों ने 500 रुपये दिए। साथ ही धमकी और मारपीट अलग की।  

इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी विनोद मीणा ने होटल के कर्मचारी भागीरथ के साथ मारपीट की और उसके मुंह पर पानी फेंका।  बोला कि रुपये लेने की तेरी हिम्मत कैसे हुई धमकी और मारपीट करने के बाद सभी पुलिसकर्मी वहां से चले गए। होटल के मालिक शेरसिंह ने पुलिस कमिश्नर से लिखित में इस मामले की शिकायत की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER