IND vs ENG / विराट कोहली के पास बड़ा मौका, पहले वनडे में शतक के साथ रच देंगे इतिहास, जानिए...

Zoom News : Mar 23, 2021, 09:04 AM
IND vs ENG: मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विराट (Virat Kohli) ने बहुत कम समय में बल्लेबाजी के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जब बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे, तो उनके निशाने पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बड़े रिकॉर्ड्स होंगे।

भारत में हो जाएंगे 20 शतक 

विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक जड़ देते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली शतक जड़ते हैं, तो वह घरेलू धरती पर सचिन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली भारत में अबतक 19 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम फिलहाल घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा 20 वनडे इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड है।

ध्वस्त कर देंगे पोंटिंग का ये बड़ा रिकॉर्ड 

विराट कोहली इसके अलावा पहले वनडे में शतक जड़ते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले कप्तान भी बन जाएंगे। 32 साल के विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे। इसी के साथ ही वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं। कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं।

कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

1. विराट कोहली - 41 शतक/रिकी पोटिंग - 41 शतक

2. ग्रीम स्मिथ - 33 शतक

3. स्टीव स्मिथ - 20 शतक

4. माइकल क्लार्क - 19 शतक 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER