देश / प्रकाश जावड़ेकर बोले- विपक्ष सिद्धांतविहीन, 130 करोड़ जनता ही है बाजार

AMAR UJALA : May 02, 2020, 03:24 PM
दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कोरोना वायरस, लॉकडाउन, सामाजिक दूरी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर बात की। उन्होंने कोरोना को लेकर कहा कि बुरा दौर अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। मंत्री ने कहा कि चार मई से लगभग आधा देश में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है। वे उन बिंदुओं को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं जिनपर पहले उन्होंने सहमति जताई थी।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे बुरा दौर खत्म हो चुका है। लेकिन जब तक यह बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती, तब तक हमें सभी सावधानियों और दिशानिर्देशों का पालन करते रहना चाहिए।'

दो गज की दूरी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'कोविड-19 के खिलाफ हमारा प्रबंधन अन्य देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। सभी जोन अच्छी तरह से परिभाषित किए गए हैं। चीन से ये संक्रमण आया लेकिन अभी इसका कोई टीका नहीं मिला, जब तक टीका नहीं मिलता तब तक हमें एक तरह से कोविड-19 के साथ ही जीना होगा। मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, दो गज की दूरी रखना, ये 'न्यू नॉर्मल' है। समाज ने 40 दिन में ये बहुत अच्छे से सीख लिया है।'

मंत्री का कहना है कि चार मई से आधे देश में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन ने हमें कोविड-19 महामारी से निपटने में सफलता दिलाई है। चार मई से आधे देश में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होगा सारे उद्योग शुरू होंगे। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है, भारत में आतंरिक मांग बहुत है। 130 करोड़ जनता ही बाजार है। निर्यात में हमारा हिस्सा एक प्रतिशत ही था, वो सारा खत्म नहीं होगा। वो (निर्यात) ऐसा है जहां मांगों में कटौती नहीं होने वाली है।'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'जहां तक विपक्ष का सवाल है मुझे लगता है कि वे सिद्धांतविहीन हैं। उनके पास कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है। वे एक भी अच्छी चीज या कोई अच्छा सुझाव नहीं दे रहे हैं। वे अब उन बिंदुओं को लेकर सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं जिन पर वे पहले सहमत थे।'

भारत में सभी कंपनियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा, 'यह भारत के लिए जबरदस्त मौका है। अवसरों को जब्त करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे। सभी बड़ी कंपनियों का भारत में स्वागत है। पिछले छह सालो में मोबाइल की दो फैक्ट्रियों से हमने 150 फैक्ट्रियों का सफर तय किया है। हम अब पीपीई, वेंटिलेंटर आदि का निर्माण कर रहे हैं।'

बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यहां (पश्चिम बंगाल) कुछ लोगों ने भारत और बंगाल के बीच युद्ध करना चुना है। हमें युद्ध में कोई रुचि नहीं है, हमें बहस में रुचि नहीं। हमें परेशानी को हल करने में रुचि है। हम हर राज्य की मदद करना चाहते हैं।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER