मेट्रो सेवा के विस्तार पर विचार / मानसरोवर स्टेशन से 1.70 किमी आगे अजमेर-दिल्ली बाईपास तक ले जाने की तैयारी

Zoom News : Jun 25, 2020, 07:05 AM

जयपुर  सरकार अब बीआरटीएस कॉरिडोर काे उपयोगी बनाने के लिए वहां लाइट मेट्रो चलाने पर विचार कर रही है। मानसरोवर स्टेशन से मेट्रो को अजमेर रोड-दिल्ली बाइपास तक 1.7 किलोमीटर तक बढ़ाने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इन दोनों ही मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। 


बैठक में यूडीएच प्रमुख सचिव भास्कर . सावंत एवं मेट्रो सीएमडी डा. समित शर्मा सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि मानसरोवर से मेट्रो को अजमेर-दिल्ली बाइपास तक की दूरी 1.70 किमी है। इसके निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डेढ़ साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। यह फेज-एक का ही पार्ट होगा। इस निर्माण से भविष्य में केवल यात्री भार बढ़ेगा बल्कि, लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। समय के साथ पैसा भी बचेगा। 


मानसरोवर स्टेशन से बीटू बाइपास तक करीब 8 किमी लंबा बीआरटीएस कॉरिडोर है। यहां तक लाइट मेट्रो चलाई जा सकती है। बाद में इसे सांगानेर, हल्दी घाटी, प्रताप नगर तक ले जाने पर विचार किया जा सकता है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर अनुमानित खर्च करीब 1800 करोड़ रुपए माना जा रहा है। हालांकि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कॉरिडोर को अनुपयोगी बताते हुए हटाने की बात कह चुके हैं।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER