
- भारत,
- 23-Apr-2019 03:13 PM IST
- (, अपडेटेड 06-Nov-2019 09:29 PM IST)
बॉलीवुड डेस्क. सोमवार को शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे रैप गाते हुए वोटिंग अपील करते नजर आए थे। एक मिनट के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा था। पीएम साहब ने रचनात्मकता के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियाे बनाने में। आप मत होना वोट करने में। शाहरुख के इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने रिप्लाय किया है।कोट किया ट्वीट : पीएम मोदी ने शाहरुख के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा है- शानदार प्रयास शाहरुख। मुझे यकीन है कि भारत के लोग, विशेष रूप से पहली बार के मतदान करने जा रहे लोग आपकी अपील पर ध्यान देंगे और बड़ी संख्या में मतदान करने आएंगे।बड़ी तादाद में है फैन्स : शाहरुख के फैन्स न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में हैं। हाल में बीजिंग यात्रा के दौरान उनके चाइनीज फैन्स को ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए क्रेजी देखा गया था। गौरतलब है कि शाहरुख इकलौते इंडियन हैं जिन्हें तीन डॉक्टरेट उपाधियां मिल चुकी हैं।