IPL 2022 / क्विंटन डिकॉक ने ठोका तूफानी शतक, खेली टी20 करियर की सबसे बड़ी पार

Zoom News : May 18, 2022, 09:33 PM
IPL 2022 | लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दमदार शतक ठोका। आईपीएल 2022 में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा ये छठा शतक है, जबकि डिकॉक ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस सीजन में शतकीय पारी खेली है। उनसे पहले जोस बटलर (3) और केएल राहुल (2) शतक जड़ चुके हैं। हालांकि, क्विंटन डिकॉक की ये पारी बड़ी खास थी, क्योंकि लखनऊ के लिए ये मैच काफी अहम था। 

बाएं हाथ के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 59 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से आईपीएल 2022 का पहला शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 171 से ज्यादा का था। हालांकि, अर्धशतक तक वे 36 गेंदों में पहुंचे थे, लेकिन अगली 23 गेंदों पर उन्होंने बाकी के 50 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास का अपना दूसरा शतक पूरा किया। वे इस सीजन में कुछ अच्छी पारियां पहले भी खेल चुके हैं।

क्विंटन डिकॉक इस मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने केकेआर के खिलाफ 70 गेंदों में 10 चौके और 10 छक्कों के साथ 140 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 200 का था। ये उनके आईपीएल करियर का सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 108 रन बनाए थे। यहां तक कि टी20 क्रिकेट में उनका ये सर्वाधिक स्कोर है। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER