IND vs AUS / स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों को Rahul का बैक टू बैक फिफ्टी से जवाब

Zoom News : Sep 20, 2022, 10:41 PM
IND vs AUS | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर बनाया है। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। राहुल और पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

राहुल ने T20I में बनाया तीसरा सबसे तेज 2000 रन 

राहुल ने इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले राहुल से उनके स्कोरिंग-रेट को लेकर सवाल किया गया था और उनके स्ट्राइक रेट की काफी आलोचना की गई थी। हालांकि राहुल ने अब बैक टू बैक फिफ्टी जड़कर उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 

राहुल ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 40 प्लस के औसत और 140 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ टी20 आई में अपने 2000 रन पूरे किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने अपने करियर का 18वां अर्धशतक जमाया। T20I क्रिकेट की 58 पारियों में उन्होंने 20 पारियों में 50 प्लस का स्कोर किया है। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की बदौलत 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन 

52 -बाबर आजम

56 - विराट कोहली

58 - केएल राहुल*

62 - आरोन फिंच

66 - ब्रेंडन मैकुलम। 

राहुल ने शानदार पारी खेलने के बाद कहा, ''अच्छी पिच लग रही है। पिच की उछाल के हिसाब से अभ्यस्त होने में थोड़ा समय लगा। मैं यहां आईपीएल में खेल चुका हूं और मुझे शॉट्स की जानकारी थी। मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया। मैं हमेशा मैदान के दोनों ओर हिट करने पर काम करता हूं और अच्छी स्थिति में आ जाता हूं। सौभाग्य से गेंद उन क्षेत्रों में थी जहां मैं छक्के लगा सकता था।''

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER