सवाई माधोपुर / पंचायत राज चुनाव: सवाईमाधोपुर जिले में सरपंच आरक्षण की लॉटरी सूची

Zoom News : Dec 03, 2019, 03:46 PM
सवाईमाधोपुर, शहरी निकाय चुनाव खत्म होते ही पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारी शुरू हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जनवरी के पहले सप्ताह तक ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को फाइनल करने के निर्देश देने के बाद एक तरफ यहां पंचायत स्तर पर मतदाता सूचियों के अपडेशन का काम चल रहा है। वहीं, ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्य पदों का आरक्षण तय करने के लिए कलेक्ट्रेट की पंचायत शाखा ने ब्लॉकवार जनसंख्या के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं।

सवाई माधोपुर एसडीएम कार्यालय में बुधवार को सवाईमाधोपुर पंचायत समिति के 37 वार्डों के सरपंचों की लॉटरी निकाली गई। सरपंचों की लॉटरी निकलने से किसी के चेहरे खिले तो किसी के मुरझाए। सुबह शुरु हुई लॉटरी प्रक्रिया को लेकर विधायक के विरोध के बाद शाम को सरपंचों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ खटीक ने बताया कि सवाईमाधोपुर विधायक एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नियमानुसार सरपंचों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। बाडोलास ओबीसी, हिम्मतपुरा, गोगोर अनुसूचित जाति, पचीपल्या अनुसूचित जाति महिला, दोंदरी अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हुई है। नींदड़दा, जड़ावता, एण्डा, रांवल, बंधा, सीनोली अनूसूचित जनजाति महिला व लोरवाड़ा, अजनोटी, पढ़ाना, चकेरी, ओलवाड़ा, जीणापुर, रामड़ी अनूसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई है। सुनारी, मैनपुरा, भूरी पहाड़ी, डूंगरी, श्यामपुरा, छारोदा, खटुपुरा, खिलचीपुर, शेरपुर सामान्य व जटवाड़ा कला, सेलू, भदलाव, कुण्डेरा, मखौली, सूरवाल, करमोदा, गंभीरा, आटूण कला, दोबड़ा कला सामान्य महिला के लिए आरक्षित है।

पंचायत आरक्षण सूची गंगापुर सिटी तहसील जिला सवाई माधोपुर


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER