AajTak : Apr 18, 2020, 02:57 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम बातों से पर्दा उठाया। सोनाली एक कैंसर सर्वाइवर हैं और अभी लॉकडाउन के दौरान घर में अपनी पसंदीदा चीजों के साथ वक्त गुजार रही हैं। सेशन की मॉड्रेटर नोनिता कालरा के साथ बातचीत में सोनाली ने बताया कि उनके लिए ये लॉकडाउन बहुत मुश्किल नहीं है। क्योंकि वह अपने इलाज के दौरान पहले ही लंबे वक्त तक एक तरह के क्वारनटीन में रह चुकी हैं इसलिए उन्हें ये चीजें सामान्य लगती हैं।
इसके अलावा सोनाली ने कहा कि हमें वक्त के साथ खुद को बदलने की जरूरत होती हैं। आज के वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग न्यू नॉर्मल है। सोनाली ने कहा, "जब मैं इलाज के बाद वापस लौटी थी तो मैं किसी 90 साल की महिला जैसा महसूस कर रही थी। गोल्डी ने मुझे पकड़ रखा था। उसके बाद एक्सरसाइज और फिजियोथैरिपी करना मेरे लिए बहुत बड़ी चीजें हुआ करती थीं। लेकिन मैंने सीखा कि आपको बस इस चीज की जरूरत होती है कि आप लगातार उस चीज को करते रहिए।"
सोनाली के लाइव स्ट्रीम सेशन में उनकी डॉगी पूरे वक्त लोगों का अटेंशन लेती रही। लाइव चैट को देख रहे लोगों ने सोनाली की डॉगी आईसी के नाम से हैश टैग बना दिया और बेहिसाब मैसेज करने शुरू कर दिए। सेशन खत्म होने से पहले नोनिता ने सोनाली से ये भी पूछा कि वह इस लॉकडाउन के खत्म होने के बाद पहला काम क्या करेंगी? जवाब में सोनाली ने कहा कि वह लॉकडाउन खत्म होते ही सबसे पहले जाकर अपने माता-पिता से मिलेंगी। उनके इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया।
इसके अलावा सोनाली ने कहा कि हमें वक्त के साथ खुद को बदलने की जरूरत होती हैं। आज के वक्त में सोशल डिस्टेंसिंग न्यू नॉर्मल है। सोनाली ने कहा, "जब मैं इलाज के बाद वापस लौटी थी तो मैं किसी 90 साल की महिला जैसा महसूस कर रही थी। गोल्डी ने मुझे पकड़ रखा था। उसके बाद एक्सरसाइज और फिजियोथैरिपी करना मेरे लिए बहुत बड़ी चीजें हुआ करती थीं। लेकिन मैंने सीखा कि आपको बस इस चीज की जरूरत होती है कि आप लगातार उस चीज को करते रहिए।"
इस लॉकडाउन के दौरान भी मैं यही कर रही हूं। मैं हर एक दिन वो चीजें कर रही हूं जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। मैं इन दिनों योग सीख रही हूं और मुझे इसमें काफी मजा आ रहा है। मैंने 15-20 मिनट की प्रैक्टिस से शुरू किया था और अब मैं एक घंटे तक कर लेती हूं।" सोनाली ने सेशन के दौरान बनाया कि उन्हें खुद अपने लिए स्मूदी बनाना और साइंस फिक्शन बुक्स पढ़ना पसंद है। उन्हें अपनी डॉगी के साथ खेलना पसंद है। सोनाली ने कहा कि लोगों को इस वक्त में ये स्वीकार करने की जरूर है कि दुनिया बदल गई है और हमें घर में रहना चाहिए।लॉकडाउन खत्म होते ही करेंगी ये काम
सोनाली के लाइव स्ट्रीम सेशन में उनकी डॉगी पूरे वक्त लोगों का अटेंशन लेती रही। लाइव चैट को देख रहे लोगों ने सोनाली की डॉगी आईसी के नाम से हैश टैग बना दिया और बेहिसाब मैसेज करने शुरू कर दिए। सेशन खत्म होने से पहले नोनिता ने सोनाली से ये भी पूछा कि वह इस लॉकडाउन के खत्म होने के बाद पहला काम क्या करेंगी? जवाब में सोनाली ने कहा कि वह लॉकडाउन खत्म होते ही सबसे पहले जाकर अपने माता-पिता से मिलेंगी। उनके इस जवाब ने फैन्स का दिल जीत लिया।