जयपुर / सरकारी स्कूलों में इस बार काले रंग की साइकिल होगी वितरित

Dainik Bhaskar : Sep 19, 2019, 03:45 PM
जयपुर. सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों को इस बार काले रंग की साइकिल वितरित होगी। यह पिछले साल वितरित की गई भगवा रंग की साइकिल से महंगी होगी। राज्य स्तरीय क्रय समिति ने न्यूनतम दर 3346 रु. के आधार पर साइकिल खरीद को मंजूरी दे दी। पिछले साल खरीदी गई भगवा रंग की साइकिल से यह 91 रु. महंगी है। पिछले साल 3255 रु. में साइकिलें खरीदीगई थीं। इस साल 3.50 लाख साइकिलों की खरीद का अनुमान है।

तर्क ये था, भगवा रंग की साइकिलें महंगी खरीदीं

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद साइकिल के रंग का मुद्दा खूब उछला था। कांग्रेस ने साइकिल को उसको ओरिजनल कलर में ही वितरित करने का निर्णय लिया था। कहा था कि भाजपा सरकार की भगवा रंग की साइकिल खरीद की जिद के कारण 8.30 करोड़ का अधिक भुगतान किया गया था। कांग्रेस ओरिजनल कलर की साइकिल बांटेगी, ताकि अतिरिक्त खर्चा नहीं हो।

एक साल में ही 237 रुपए महंगी हो गई थी साइकिल

2017-18 और 2018-19 के बीच ही साइकिल 237 रु. महंगी हो गई थी। वर्ष 2017-18 में विभाग ने 3,20,580 साइकिलें खरीदी थीं। इस पर 98,80,20,549 रुपए खर्च हुए थे। इस सत्र में देरी और अन्य कारणों से फर्मों पर विभाग ने 2,01,98,619 रुपए की शास्ती लगाई थी। शास्ती को कम करने के बाद विभाग को 96,78,21,930 रुपए ही खर्च करने पड़े थे। इसके आधार पर एक साइकिल का रेट 3018 रुपए आया था। पिछले साल सत्र 2018-19 में विभाग ने 237 रुपए अधिक में यानी 3255 रुपए में करीब 3.50 लाख साइकिल खरीदी थी। इसके आधार पर देखें तो विभाग को 8.30 करोड़ रुपए का अधिक भुगतान करना पड़ा था। 

जिम्मेदार से सवाल पूछा तो बात करने से इंकार कर दिया

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर के वित्तीय सलाहकार ब्रह्मदत्त शर्मा से जब महंगी साइकिल खरीदने का कारण पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बता सकता कि कितनी साइकिलों की खरीद होगी। इनकी कीमत क्या और क्यों होगी। मुझसे इस बारे में कुछ मत पूछिए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER