जयपुर / पानी भरने आए तीन सगे भाई-बहन तालाब में डूबे, 12 घंटे बाद निकाले शव

Dainik Bhaskar : Aug 18, 2019, 02:10 PM
डीडवाना (नागौर). तालाब में पानी भरने गए तीन सगे भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। घटना शनिवार शाम की है। पानी भरते वक्त एक बच्चे का पैर फिसल गया जिससे वह पानी में चला गया और डूबने लगा। दो बच्चे उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी डूब गए।

खानाबदोश परिवार के ये बच्चे उस समय डेरे में अकेले ही थे और उनके परिजन मजदूरी के लिए बाहर गए थे। परिजन घर लौटे तो बच्चे नहीं मिले। रात भर उनकी तलाश की गई, लेकिन सुबह जाकर तालाब में बर्तन दिखने पर बच्चों के डूबने के अंदेशा हुआ। तलाश करने पर दो बच्चों के शव ग्रामीणों ने पानी से निकाले। काफी देर पानी में तलाशने के बाद तीसरे बच्चे का भी शव मिल गया।

सूचना मिलने पर पहुंचे डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने मौके का जायजा लिया और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। तीनों ही बच्चे सगे भाई-बहन थे। यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए अपना डेरा माणकसर में लगा रखा था। तीनों बच्चों में बसंती की 13 वर्ष धन्नी की 11 वर्ष और गांधी 8 साल की थी। तीनों के शव डीडवाना के बांगड़ अस्पताल लाए गए।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER