नई दिल्ली / दिल्ली के एम्स अस्पताल में आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, टीचिंग ब्लॉक की पांचवीं मंजिल तक पहुंची आग

India TV : Aug 17, 2019, 09:56 PM
नई दिल्ली: शनिवार को देश के प्रतिष्ठित अस्पताल और मेडिकल कॉलेज एम्स की टीचिंग ब्लॉक में आग लग गई। इस बिल्डिंग में आग लगते ही पूरे ब्लॉक को खाली करा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 40 गाड़ियां लगाई गईं। आपको बता दें कि इस अस्पताल में रोजाना हजारों की तदाद में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। 

बताया जाता है कि आग चपेट में टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल आ गई। आग लगते ही इस पूरे ब्लॉक को खाली करा लिया गया है। एम्स परिसर से धुएं का गुबार उठ रहा है। आग लगते ही पूरे परिसर की बिजली काट दी गई है। मौके पर मौजूद इंडिया टीवी संवाददाता ने बताया कि फिलहाल इमरजेंसी लैब को बंद कर दिया गया है। 


SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER