ऑटो / TVS Ntorq 125 Race Edition हुआ लॉन्च, इसमें मिलेंगे बाइक वाले फीचर्स

AMAR UJALA : Sep 19, 2019, 04:51 PM
TVS Motor ने अपने सबसे लोकप्रिय स्टाइलिश स्कूटर Ntorq 125 का रेस एडिशन लॉन्च कर दिया है, रेस एडिशन की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 62,995 रुपये रखी है जोकि इसके स्टैण्डर्ड मॉडल से करीब 3 हजार रुपये ज्यादा है। 

Ntorq 125 रेस एडिशन में कंपनी ने यूनीक कलर स्कीम को शामिल किया है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट देखने को मिलती है। इसके अलावा इस स्कूटर की बॉडी  रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में हैं। जबकि इसके फ्रंट ऐप्रन और साइड पैनल पर चेकर-स्टाइल डेकल्स हैं। नए Ntorq 125 रेस एडिशन में में हैजर्ड लाइट और रेस एडिशन बैज देखने को मिलता है। रेस एडिशन में आठ कलर ऑप्शन में मिलते हैं जिसमें 3 मैटेलिक और 5 मैट फिनिश में हैं।  

Ntorq 125 रेस एडिशन के इंजन में कंपनी ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इस स्कूटर में CVTi-REVV से 125cc का सिंगल सिलिंडर,4 स्ट्रोक, 3वाल्व इंजन लगा है जो 9.4 PS @7500 rpm पर और 10.5 Nm@5500 rpm पर देता है। Ntorq 125 में परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी दोनों का बढ़िया तालमेल देखने को मिलता है। इसकी परफॉरमेंस काफी बढ़िया है इस राइड करते समय बाइक जैसा अनुभव मिलता है। इसमें लगे चौड़े टायर्स बेहतर ग्रिप देते हैं। टीवीएस का यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। इस फीचर से आप एक ऐप के माध्यम से अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।125cc सेगमेंट के अन्य स्कूटर्स की तुलना में TVS Ntorq 125 सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। लॉन्चिंग के 7 महीने से भी कम समय में इस स्कूटर ने एक लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER