- भारत,
- 11-Sep-2019 10:06 PM IST
- (, अपडेटेड 22-Nov-2019 11:26 AM IST)
विराटनगर (जयपुर)। जयपुर के विराटनगर में बुधवार को एक अनियंत्रित कार गणेश मंदिर के कुंड में लटक गई। कार गोली की तरह आई और कुंड की तरफ चली गई। हादसे में कोई घायल नहींं हुआ। बुधवार को गणेश जी का वार होने के कारण मंदिर में काफी चहल-पहल थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विराटनगर के प्राचीन गणेश मंदिर में एक कार दनदनाती आई और दो बाइक को टक्कर मारती हुई वहां बने कुंड में सीढ़ियां उतर कर लटक गई। अचानक हुए इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कुंड की ओर दौड़ पड़े। कार में केवल ड्राइवर ही था। वह मुश्किल से कार से निकला। लोगों ने कार को कुंड के बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नही हुए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा क्रेन मंगवाकर कार को निकलवाया।इसलिए हुआ हादसादरअसल मंदिर थोड़ा ऊंचाई पर है। पास में ही कुंड बना हुआ है। कार ड्राइवर उस क्षेत्र के लिए नया था तथा गाड़ी चढ़ाते समय कुंड नजर नहीं आया। उसे कुंड का अंदाजा भी नहीं था और गाड़ी अनियंत्रित होकर कुंड में लटक गई। बुधवार होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में लोग थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विराटनगर के प्राचीन गणेश मंदिर में एक कार दनदनाती आई और दो बाइक को टक्कर मारती हुई वहां बने कुंड में सीढ़ियां उतर कर लटक गई। अचानक हुए इस हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग कुंड की ओर दौड़ पड़े। कार में केवल ड्राइवर ही था। वह मुश्किल से कार से निकला। लोगों ने कार को कुंड के बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नही हुए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तथा क्रेन मंगवाकर कार को निकलवाया।इसलिए हुआ हादसादरअसल मंदिर थोड़ा ऊंचाई पर है। पास में ही कुंड बना हुआ है। कार ड्राइवर उस क्षेत्र के लिए नया था तथा गाड़ी चढ़ाते समय कुंड नजर नहीं आया। उसे कुंड का अंदाजा भी नहीं था और गाड़ी अनियंत्रित होकर कुंड में लटक गई। बुधवार होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में लोग थे।
