स्पोर्ट्स / विराट कोहली बोले- मैं खराब खेल रहा था, मेरी पारी को फॉलो न करें युवा बल्‍लेबाज

News18 : Dec 07, 2019, 01:43 PM
हैदराबाद | भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हैदराबाद टी20 (Hyderabad T20) मुकाबले में नाबाद अर्धशतक उड़ाकर टीम इंडिया को आसान से जीत दिला दी। उन्‍होंने 50 गेंद में 6 चौकों व 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। उनकी पारी के बूते भारत ने वेस्‍टइंडीज के 207 रन के स्‍कोर को 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 18।4 ओवर में 209 रन बनाए। मैच जीतने के बाद पोस्‍ट प्रजेंटेशन में कोहली ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में विस्‍तार से बात की। उन्‍होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि कोई भी युवा बल्‍लेबाज उनकी बैटिंग के पहले हिस्‍से को फॉलो न करें। बता दें कि शुरुआत में कोहली को बल्‍लेबाजी में काफी समस्‍या हो रही थी। पहली 10 गेंद में वे केवल 7 रन बना सके थे, लेकिन मैच खत्‍म होते-होते उनकी स्‍ट्राइक रेट 200 रन के करीब थी।

कोहली ने कहा, 'जो युवा बल्‍लेबाज मैच देख रहे थे उनसे कहना चाहूंगा कि मेरी पारी के पहले हिस्‍से को फॉलो न करें। उस समय मैं बहुत खराब खेल रहा था। मैं केएल राहुल को दबाव में नहीं लाना चाहता था, लेकिन तेजी से बल्‍लेबाज नहीं बना सका। लकी रहा कि (जेसन) होल्‍डर के ओवर के बाद मैच पलटा और तब मैंने सोचा कि मेरे साथ गलत क्‍यों हो रहा है। मैंने महसूस किया कि मैं स्‍लॉगर नहीं हूं बल्कि टाइमर हूं। इसके बाद मैंने अपनी प्‍लेइंग स्‍टाइल बदली।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं ऐसा बल्‍लेबाज नहीं हूं जो हवा में गेंद को मारकर लोगों का मनोरंजन करता है। लक्ष्‍य था कि धूमधड़ाके वाला क्रिकेट न खेलूं। टीम में मुझे या रोहित को लंबी पारी खेलनी थी। मैं जिस भी टीम में खेलता हूं उसमें मेरी यही भूमिका होती है। बेसिक बात यह है कि मैं टी20 मैचों के लिए अपने खेल को बदलना नहीं चाहता। मैं सभी फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी हूं। मैं सभी मैचों में रन बनाना चाहता हूं।'

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान होने वाली समस्‍याओं के बारे में कोहली ने कहा, 'जब आप बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हैं तो काफी व्‍यवधान आते हैं। लेकिन 4-5 गेंद डॉट निकलने के बाद आपके पास गेम पर ध्‍यान देने के अलावा और कोई ऑप्‍शन नहीं होता है।'

केसरिक विलियम्‍स के ओवर में छक्‍का लगाने के बाद जश्‍न मनाने के सवाल पर भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'जब जमैका में उसने मुझे आउट किया था तब उसने नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। वहीं से मुझे यह याद था। लेकिन यह सब मैच में ही होता है। मैच के बाद हमने एक दूसरे को ताली दी। दम लगाकर खेलो और विपक्षी का सम्‍मान करो।'

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER