Nuh Violence / क्या कल हरियाणा में फिर से होगा हिंसा का माहौल? एक तरफ CM तो दूसरी तरफ विश्व हिंदू संगठन

Zoom News : Aug 27, 2023, 06:52 PM
Nuh Violence: हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा कि 28 अगस्त को नूंह में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई है। नूंह में एक महीना पहले ही हिंसक घटना हुई है, उसको लेकर सावधानी रखने की जरूरत है। मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए। खट्टर ने ये भी कहा कि हमने लोगों से अपील भी की है कि वे नूंह की तरफ यात्रा करने से बचें और अपने नजदीकी मंदिरों में ही जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करें। सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार की कोशिश है। इससे पहले नूंह प्रशासन भी यात्रा की परमिशन से इनकार कर चुका है। तनाव को देखते हुए यात्रा से एक दिन पहले, रविवार को ही नूंह में धारा 144 लगा दी गई। स्कूल-कॉलेज और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 28 अगस्त तक बंद हैं। पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।

CM के बयान पर VHP का पलटवार

नूंह में 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा पूरी करने संबंधी सवाल पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा- 28 अगस्त को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता। 28 को सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने इष्ट का जलाभिषेक करे।

उन्होंने कहा कि यह एक धर्मपरायण देश है, यहां किसी भी यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली जाती। बंसल ने सवाल किया कि क्या कभी कुंभ के लिए परमिशन ली जाती है?

DGP और CID चीफ के साथ CM की मीटिंग

नूंह में फिर से ब्रजमंडल यात्रा के ऐलान के बाद CM मनोहर लाल ने रविवार सुबह चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर और CID चीफ एडीजीपी आलोक मित्तल के साथ 2 घंटे तक मीटिंग की। तीनों के बीच नूंह में मौजूदा हालात और यात्रा निकलने की सूरत में खुफिया इनपुट को लेकर चर्चा की गई।

31 जुलाई की हिंसा के दौरान पुलिस और CID के बीच तालमेल को लेकर सवाल खड़े हुए थे। CID के एक इंस्पेक्टर ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसा की आशंका का इनपुट भेजा था। हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें कोई इनपुट नहीं मिला। इसके बाद गृहमंत्री अनिल विज ने गृह सचिव को इस मामले की जांच के भी आदेश दिए।

DGP शत्रुजीत कपूर ने 5 राज्यों के साथ मीटिंग कर सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी रखने की अपील की है। साथ ही हरियाणा पुलिस को सोशल मीडिया पर डेली मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

इजाजत न होने के बाद भी यात्रा निकालने की विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी के बाद नूंह की फिजाओं में फिर एक बार तनाव दिखने लगा है. प्रशासन ने भी एहतियातन इंटरनेट और मैसेजिंग सर्विस बंद कर दी है, वहीं पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके. नूंहा का ये मुद्दा कल ग्राउंड जीरो से लेकर राज्य विधानसभा तक सुनाई देने वाला है. जानिए अब तक नूंह में माहौल को फिर से बिगड़ने से रोकने के लिए क्या-क्या इंताजम किए गए हैं-

  • नूंह जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है
  • हरियाणा पुलिस राज्य से सटे पांच राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ संपर्क में है, ताकि इन राज्यों से नूंह में बाहरी लोग दाखिल न हो सकें
  • शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं
  • जिले की सीमाओं पर हरियाणा पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवानों की तैनाती है
  • नूंह जिले में कल यानी यात्रा वाले दिन स्कूल कॉलेज और बैंक बंद रखने के आदेश हैं
  • जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के 1900 जवानों और सीनियर अफसरों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेज की 26 कंपनियां तैनात हैं
  • फरीदाबाद पुलिस ने भी करीब 500 पुलिस जवानों की दंगा निरोधक टीम तैयार की है
  • गुरुग्राम, सोहना, पलवल, मानेसर, फरीदाबाद के अलावा हरियाणा के अन्य तमाम जिलों में सीनियर अधिकारियों को अतिरिक्त फोर्स के साथ अलर्ट पर रहने के निर्देश हैं
  • हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस को राज्य के किसी भी इलाके से नूंह की ओर रवाना होने वाले हिंदू संगठनों के नेताओं पर नजर रखने का आदेश दिया है
  • नूंह में 28 अगस्त को एक बार फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकालने के आह्वान के बीच 28 अगस्त को ही चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी
  • सदन में नूंह हिंसा मामले के अलावा नूंह के फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खां को हरियाणा पुलिस की ओर से नूंह हिंसा मामले में जांच में शामिल होने को लेकर दिए गए नोटिस के मुद्दे पर भी हंगामा हो सकता है
गृहमंत्री बोले- हमारे इंतजाम पूरे

वहीं, हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यात्रा निकालने के ऐलान पर कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। अगर यात्रा निकलेगी तो हमारे इंतजाम पूरे हैं। वैसे तो हर वक्त वहां पुलिस तैनात है।

57 स्पेशल डयूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती

नूंह की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं, जिसमें फरीदाबाद के मंडलायुक्त के अलावा 31 जुलाई से ही नूंह में कैंप कर रही एडीजीपी ममता सिंह, नोडल ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी, DC धीरेंद्र खड़गटा, SP नरेंद्र बिजारणिया सहित कई अधिकारी शामिल हो रहे।

कल बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक

जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा RAF और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए जा रहे हैं। शाम को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी है। स्कूल-कॉलेज तथा अन्य शिक्षण संस्थाएं 28 अगस्त को बंद रहेंगी।

इसके साथ ही बैंकों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। DC धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि 28 को निकाली जा रही संभावित जलाभिषेक यात्रा के दौरान सतर्कता के चलते यह निर्णय लिया गया है।

हिंसा में अब तक 3 एनकाउंटर

नूंह हिंसा मामले में अब तक पुलिस 3 एनकाउंटर कर चुकी है। इसमें हिंसा से संबंधित तीन अपराधियों को गोली लगी हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 24 अगस्त को नूंह हिंसा से जुड़े एक और आरोपी का नूंह पुलिस ने एनकाउंटर किया है।

देर रात 11 बजे नूंह हिंसा के मामले के आरोपी ओसामा उर्फ पहलवान को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पुलिस ने 21 अगस्त रात 10:30 बजे आरोपी आमीर निवासी ढिडारा तावडू और 10 अगस्त सुबह 5 बजे आरोपी मुनफेद निवासी गवारका को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER