मुंबई / शपथ ग्रहण से ठीक पहले लापता हुए अजित पवार? मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ

News18 : Nov 28, 2019, 12:57 PM
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में भूचाल लाने वाले एनसीपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) एक बार फिर से सूर्खियों में आ गए हैं. खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है और वो कहां हैं इसके बारे में फिलहाल किसी को कोई जानकारी नहीं है. हालांकि एनसीपी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वो कहीं लापता नहीं हुए हैं.  उन्होंने अपना मोबाइल इसलिए बंद किया है क्योंकि लोग बार-बार उन्हें कॉल करके परेशान कर रहे थे. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि अजित पवार शपथ ग्रहण समारोह में जरूर पहुंचेंगे.

बता दें कि अजित पवार के रोल को लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं. उन्हें सरकार में क्या जिम्मेदारी दी जाएगी इसको लेकर न तो गठबंधन की तरफ से और न ही एनसीपी की तरफ से कुछ भी कहा गया है. कहा जा रहा है कि पवार नई सरकार में कोई बड़े पोस्ट की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में अचानक भूचाल आ गया था. अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत कर बीजेपी से हाथ मिला लिया. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार रातों रात उपमुख्यमंत्री बन गए. लेकिन फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले अजित पवार ने पाला बदल लिया. लिहाजा सिर्फ चार दिन में ही बीजेपी की सरकार गिर गई.

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER